Ashraf Saddam jpg

Atiq Ahmad: 17 मई को होगी सद्दाम उर्फ समद की अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई

0 minutes, 0 seconds Read

ई रेडियो इंडिया

बरेली में एक लाख रुपये इनामी सद्दाम की अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई अब 17 मई को होगी। सद्दाम माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ का साला है। आपको बता दें कि प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड के बाद से वह फरार है। उसने वकील के जरिये जिला जज की अदालत में अग्रिम जमानत अर्जी दी थी। इस पर शनिवार को सुनवाई होनी थी लेकिन कोर्ट में केस डायरी न आने के चलते सुनवाई टल गई जिस पर अब 17 मई की तारीख लगाई गई है। 

दरअसल, सद्दाम उर्फ समद थाना बारादरी क्षेत्र के खुशबू एंक्लेव में रहकर बरेली जेल में बंद रहे अशरफ को सहूलियतें मुहैया कराता था। उमेश पाल हत्याकांड में अशरफ की भूमिका सामने आने पर पुलिस ने सद्दाम उर्फ समद, लल्ला गद्दी आदि के खिलाफ बिथरी चैनपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने लल्ला गद्दी, आरक्षी शिवहरि अवस्थी, आरक्षी मनोज गौड़, नन्हे उर्फ दयाराम और फरहत उर्फ गुड्डू आदि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

author

Nisha Pal

निशा पाल पिछले पांच वर्षों से पत्रकारिता कर रही हैं और समाचारों की गहरी परख के साथ एंकरिंग करने की शौकीन हैं। ई-रेडियो इंडिया में सब एडिटर के पद पर कार्यरत हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com