मेरठ। अंतरराष्ट्रीय अस्त्रोंलोगों फेडरेशन (IAF-USA) आवाम थाइलैंड चैप्टर द्वारा अयोजित थाइलैंड त्रिगुणी समिट 2022 (Thailand Tringular Summit 2022) International Astrology Fedration of USA की तरफ से 2022 के 3 दिन के अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष समेलन का आयोजन 29th oct से 1st Nov फाइव स्टार होटल थाइलैंड में किया गया Dr Itkom Watana (President Thailand IAF) आवाम Dr Kwekan Chukeron (President women chapter) 4 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन के अंतिम दिन गवर्नर पटाया आवाम मेयर पटाया की मौजूदगी मैं विभिन्न देशों se आये अंतराष्ट्रीय ज्योतिषी ने थाइलैंड वरिष्ठता धर्म गुरु (Monk) के समक्ष गुरु पूजा की आवाम उसके बाद थाइलैंड के कलाकार ने राष्ट्रीय नृत्य पेश किया l
हिन्दुस्तान के सर्वोच्च ज्योतिषी मैं गिने जाने वाले श्री अनिल वातस आवाम Dr H S Rawat जी भी सम्मेलन में मौजूद थे मेरठ की प्रसिद्ध ज्योतिष रत्न शिवानी प्रधान को वैदिक ज्योतिष मैं उनके योगदान के लिये Hoonary Thailand Doctrate in Vedic Astrology से नवाजा गया, उनको मंच पर दोशाला उड़ा कर व गौरव चिन्ह और थाइलैंड डॉक्टरेट सर्टिफिकेट प्रदान करके समान किया गया। सम्मानित करने वालों मैं गवर्नर पटाया थाइलैंड, डॉ Ittikom Watana (प्रेसिडेंट थाइलैंड अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष फेडरेशन ), डॉ दिव्याकिरण ,Dr Kwekaran Chukeron आवाम प्रदीप कुमार (IAF) मौजूद रहे ।
कम उम्र में ही शिवानी प्रधान ने ज्योतिषी विज्ञान में विभिन उपलाभदिया जैसे पीएचडी वैदिक ज्योतिष, जोतिष रतन , ज्योतिष मणि , ज्योतिष शास्त्री अवाम ज्योतिष आचार्य डिग्री प्राप्त की हैं ।
- शिवानी प्रधान देश आवाम विदेश के विभिन्न मंचो पर मेरठ का नाम पहले भी रोशन कर चुके है ।
- कार्यक्रम में विभिन्न देशों से आए विद्वानों वे ज्योतिषयों ने भाग लिया ।
- अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन मैं मेडिकल ज्योतिष मैं अलग अलग देश क्या समाधान करते हैं और उसमे ज्योतिष का क्या योगदान हैं उस पर मंथन हुआ ।
चार दिवसीय ज्योतिष सम्मेलन के अंतिम दिन ज्योतिष विज्ञान में सहयोग देने के लिये विभिन्न देश के ज्योतिष को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के समापन पर ज्योतिषाचार्य शिवानी प्रधान ने कहा कि ज्योतिष ज्ञान अपने आप में विज्ञान है। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में ज्योतिष का ज्ञान सदियों से प्रमाणित किया जा चुका है। इसके साथ ही उन्होंने ज्योतिष का ज्ञान पूरी तरह से ज्ञान न रखने वालों को पहले इसकी ज्ञान लेने की अपील की।
उन्होने कहा कि ये अंतरराष्ट्रीय ज्योतिष सम्मेलन थाइलैंड देश के लिए वरदान साबित हुआ है। यहां प्रतिभागियुओं को विभिन्न देशों से सही ज्योतिषों की संगत भी मिली है, तथा ज्योतिष ज्ञान को लेकर बहुत जानने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ हैl
इस 4 दिवसीय सम्मेलन में विभिन्न देश से आए ज्योतिषाचार्य, ज्योतिष जिज्ञासु,विशेषज्ञ, कर्मकांडी, वास्तु, रंग, रत्न, विशेषज्ञ, बुद्धिजीवी लेखक व अन्य ज्योतिषाचार्य अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस दौरान जनसाधारण की जिज्ञासाओं, शंकाओं का समाधान भी सुझाया गया।
इस दौरान जन साधारण में ज्योतिष के प्रति विभिन्न भ्रांतियों के समाधान के साथ-साथ उनकी निजी समस्याओं के ज्योतिषीय कारण, उनके सम्भावित निवारण तथा हिन्दुस्तान से आये ज्योतिष ने भारतीय संस्कृति की अनुपम धरोहर ज्योतिष का उचित पक्ष प्रस्तुत किया और विभिन्न देश से आये ज्योतिषियों के बीच अपनी छाप छोड़ी।