अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं बड़ा तोहफा उज्जवला योजना के गैस सिलेंडर पर जारी रहेगी 300 रुपये की छूट

eradio india general image || Normal Pic || Profile pic

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले, मोदी सरकार ने गुरुवार को 1 अप्रैल से शुरू होने वाले अगले वित्त वर्ष के लिए उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को एलपीजी सिलेंडर पर मिलने वाली 300 रुपये की सब्सिडी को आगे भी जारी रखने की घोषणा की है.
सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में प्रति वर्ष 12 रिफिल तक 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर पर सब्सिडी 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये प्रति सिलेंडर कर दी थी. 300 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी चालू वित्त वर्ष के लिए थी, जो 31 मार्च को समाप्त हो रही है. केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति (सीसीईए) ने अब इस सब्सिडी को 2024-25 तक बढ़ाने का फैसला किया है।