PM Narendra Modi 002 1600 Wikimedia Commons 16537217274x3 1 jpg

मोदी ने देश को दी 6400 करोड़ के समग्र कृषि विकास कार्यक्रम की सौगात

0 minutes, 2 seconds Read

श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू- कश्मीर से धारा 370 को हटाये जाने के बाद श्रीनगर की पहली यात्रा के दौरान देश को 6400 करोड़ के समग्र कृषि विकास कार्यक्रम की सौगात दी ,साथ ही पर्यटन के क्षेत्र से जुड़ी कई परियोजनाओं का शुभारंभ किया। ये परियोजनाएँ स्वदेश दर्शन और प्रसाद योजना के तहत शुरू की गईं, जिनमें श्रीनगर के ‘हज़रतबल तीर्थ के एकीकृत विकास’ की परियोजना भी शामिल है। प्रधानमंत्री ने यहां बख्शी स्टेडियम में एक जनसभा के दौरान इन सौगातों की घोषणा की। प्रधानमंत्री ने ‘देखो अपना देश पीपल्स चॉइस टूरिस्ट डेस्टिनेशन पॉल’ और ‘चलो इंडिया ग्लोबल डायस्पोरा अभियान’ भी लॉन्च किया और चुनौती आधारित गंतव्य विकास (सीबीडीडी) योजना के तहत चयनित पर्यटन स्थलों की घोषणा की। इस दौरान श्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर के लगभग 1000 नए सरकारी कर्मचारियों को नियुक्ति आदेश भी वितरित किए। उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत की, जिनमें उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाएं, लखपति दीदियां, किसान और उद्यमी आदि शामिल रहीं।

author

News Desk

आप अपनी खबरें न्यूज डेस्क को eradioindia@gmail.com पर भेज सकते हैं। खबरें भेजने के बाद आप हमें 9808899381 पर सूचित अवश्य कर दें।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com