मथुरा, कोतवाली सुरीर क्षेत्र में गश्त कर रहे सीओ की कार को कैंटर टाटा-407 ने मंगलवार की भोर में रौंद दिया। हादसे में सीओ के कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सीओ नीलेश मिश्रा एवं एक अन्य पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर घायल सीओ एवं पुलिसकर्मी को उपचार के लिए सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है, वहीं पुलिसकर्मी को एसएसपी ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।
क्षेत्राधिकारी मांट निलेश मिश्रा हैड कांस्टेबल संतोष कुमार और चालक विपिन कुमार प्राइवेट गाड़ी इंडिका विष्टा यूपी 41 जी 0426 से गश्त कर रहे थे। मांट से सुरीर की तरफ जाते समय माइल स्टोन 90 के समीप पहुंचते ही मंगलवार तड़के आगरा की तरफ से आ रहे केंटर टाटा 407 डीएल 1 एल डबल्यू 4313 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए पीछे से टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कैंटर टाटा 407 भी घटनास्थल पर पलट गया। एक्सप्रेस वे की राहत टीम और सुरीर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार में फंसे सीओ व चालक को बाहर निकाला। तब तक चालक विपिन कुमार (40) की मौत हो गई। जबकि पीछे की सीट पर बैठे सीओ मांट निलेश मिश्रा और गनर संतोष कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना की जानकारी मिलने मंगलवार सुबह एसएसपी अभिषेक यादव, एएसपी देहात श्रीशचंद्र समेत अन्य पुलिस अधिकारियों ने घायल सीओ का हालचाल जाना है। पुलिस ने बताया कि ट्रक को मौके से बरामद कर लिया गया है तथा आरोपित कैंटर का चालक दुर्घटना के बाद से ही फरार है। उसकी जानकारी की जा रही है। चालक की मौत हो जाने के बाद पुलिस विभाग में मातम छाया हुआ है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने मंगलवार पुलिसकर्मी को अंतिम विदाई दी है।