- उत्तराखंड आपदा के संबंध में जनपद में संचालित हुआ नियंत्रण कक्ष, प्रशासन ने जारी किये नंबर
- लापता व्यक्तियों के परिजन जनपदीय नियंत्रण कक्ष व उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय इमरजेन्सी सेन्टर के दूरभाष पर दर्ज कराये लापता व्यक्ति का विवरण: जिलाधिकारी
- मनोज मिश्र, मेरठ
Chamoli Apda Helpline: Jiladhikari Meerut K Balaji ने बताया कि उत्तराखण्ड के चमोली जनपद मे 7 फरवरी को हुई आपदा के संबंध मे उत्तर प्रदेश शासन से प्राप्त सूचना के अनुसार उक्त आपदा मे उत्तर प्रदेश के भी कई व्यक्ति लापता है तथा कुछ व्यक्तियों की मृत्यु होने की भी सूचना प्राप्त हुई है।
उक्त आपदा मे उत्तर प्रदेश के लापता व्यक्तियों के खोज-बचाव तथा उनके परिवारों से समन्वय हेतु राहत आयुक्त कार्यालय उत्तर प्रदेश स्थित राज्य स्तरीय इमरजेन्सी आपरेशन सेन्टर 24×7 क्रियाशील है। उक्त आपदा मे लापता व्यक्तियों के परिजन लापता व्यक्ति का विवरण जनपदीय नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नं0- 0121-2664134 व उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय इमरजेन्सी सेन्टर (Chamoli Apda Helpline) के दूरभाष नं0- 1070 व मो0नं0- 9454441036 पर दर्ज करा सकते है।
अपर मुख्य सचिव, राजस्व विभाग, उ0प्र0 शासन, राहत आयुक्त कार्यालय, लखनऊ के पत्र संख्या- 2136/रा0आ0का0/2021 दिनांक 08.02.2021 मे निर्गत निर्देशों के अनुपालन मे उक्त आपदा से प्रभावित जनपद मेरठ के लापता/मृत व्यक्तियों के परिजनों से समन्वय हेतु कलक्टेªट कार्यालय स्थित जिला इमरजेन्सी आॅपरेशन सेन्टर मे नियन्त्रण कक्ष दूरभाष नं0- 0121-2664134 तत्काल प्रभाव से 24×7 क्रियाशील किया गया है।
Chamoli Apda Helpline: 24 घंटे ड्यूटी करेंगे
उन्होने बताया कि नियन्त्रण कक्ष में विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों की आठ-आठ घंटे की डयूटी लगायी गयी है। उन्होने बताया कि प्रातः 08ः00 बजे से अपरान्ह 04ः00 बजे तक अवर अभियन्ता, सिंचाई विभाग मुकुल त्यागी मोबाइल नं0-9719709279, पूर्ति लिपिक, कार्यालय जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र कुमार मोबाइल नं0- 9536312935 तथा संग्रह सेवक मुशीर आलम मोबाइल नं0-9411826235, अपरान्ह 04ः00 बजे से रात्रि 12ः00 बजे तक अवर अभियन्ता, सिंचाई विभाग सत्यबीर सिंह मोबाइल नं0- 9411712906, कनिष्ठ सहायक, कार्यालय नागरिक सुरक्षा प्रवीण कुमार मोबाइल नं0-9837392748, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, कार्यालय, नागरिक सुरक्षा मनोज कुमार मोबाईल नं0- 9756624281 तथा रात्रि 12ः00 बजे से प्रातः 08ः00 बजे तक अवर अभियन्ता, सिंचाई विभाग संजय शर्मा मोबाईल नं0-8218608970 तथा पूर्ति लिपिक, कार्यालय जिला पूर्ति अधिकारी शाहदाब मोबाईल नं0-6398768630 की डयूटी लगायी गयी है।
Jiladhikari Meerut K Balaji ने बताया कि अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सुभाष चन्द्र प्रजापति मोबाइल नम्बर- 9454417637 को नियन्त्रण कक्ष का ओवरआॅल प्रभारी नामित किया जाता है। सभी अधिकारी अपने नियत समय पर पहॅंुचकर उक्त आपदा (Chamoli Apda Helpline) मे उत्तर प्रदेश के लापता व्यक्तियों के खोज-बचाव व राहत तथा उनके परिवारों से समन्वय करते हुए यथोचित कार्यवाही करेंगे।
सभी शिफ्ट इंचार्ज अपनी आख्या ओवरआॅल प्रभारी के माध्यम से उनके समक्ष प्रस्तुत करेंगे। प्रभावित व्यक्तियों की सूची को जनपद स्तर पर संकलित कर राहत आयुक्त कार्यालय को प्रेषित किया जायंे ताकि इस सूची को उत्तराखण्ड सरकार (Chamoli Apda Helpline) को प्रेषित किया जा सकें। उक्त कन्ट्रोल रूम (Chamoli Apda Helpline) मे एक रजिस्टर बनाकर प्राप्त प्रत्येक काॅल का विवरण दर्ज किया जायें।
उक्त नियंत्रण कक्ष अग्रिम आदेशों तक स्थापित रहेगा तथा उक्त आपदा मे लापता व्यक्तियों के परिजन लापता व्यक्ति का विवरण नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नं0-0121-2664134 पर दर्ज करा सकते है। इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय इमरजेन्सी सेन्टर (Chamoli Apda Helpline) के दूरभाष नं0-1070 व मो0नं0-9454441036 पर भी लापता व्यक्ति के विवरण दर्ज करा सकते है।