27 03 2024 sunita kejriwal 23683546

CM केजरीवाल का आप विधायकों के नाम संदेश

0 minutes, 0 seconds Read

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने जेल से पार्टी के विधायकों के नाम संदेश दिया है। केजरीवाल ने आप विधायक को प्रतिदिन अपने क्षेत्र का दौरा करने को कहा है। सीएम केजरीवाल का यह संदेश उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल ने पढ़ा। गुरुवार को वीडियो संदेश के जरिए सुनीता केजरीवाल ने अरविंद केजरीवाल द्वारा जेल से लिखा गए संदेश आप के विधायकों, कार्यकर्ताओं और नेताओं तक पहुंचाया।

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कहा, “आपके केजरीवाल ने सभी विधायकों के लिए जेल से संदेश भेजा है। मैं जेल में हूं, इस वजह से किसी भी दिल्लीवासी को किसी तरह की तकलीफ नहीं होनी चाहिए। हर विधायक इलाके का रोज दौरा करें और लोगों से उनकी समस्याएं पूछें कि किसी तरह की कोई दिक्कत तो नहीं हो रही। जिसको जो समस्या हो उसे दूर करें। मैं केवल सरकारी विभागों के समाधान की बात नहीं कर रहा, हमें लोगों को बाकी समस्याओं के समाधान की भी कोशिश करनी है, दिल्ली के दो करोड़ लोग मेरा परिवार हैं, मेरी वजह से कोई भी दुखी नहीं होना चाहिए। भगवान सबका भला करे।”

बता दें कि ईडी ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में 21 मार्च को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था। वह अभी तिहाड़ जेल में बंद हैं। सुनीता केजरीवाल जब आज केजरीवाल का संदेश पढ़ रही थीं तो पीछे की दीवार पर इस बार भगत सिंह और बाबा साहेब अंबेडकर की तस्वीर के साथ एक और तस्वीर नजर आई जिसमें अरविंद केजरीवाल सलाखों के पीछे कैद दिखे।

author

Neha Singh

नेहा सिंह इंटर्न डिजिटल पत्रकार हैं। अनुभव की सीढ़ियां चढ़ने का प्रयत्न जारी है। ई-रेडियो इंडिया में वेबसाइट अपडेशन का काम कर रही हैं। कभी-कभी एंकरिंग में भी हाथ आजमाने से नहीं चूकतीं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com