दिल्ली एनसीआर फिर बाढ़ की जद में
दिल्ली एनसीआर फिर बाढ़ की जद में

दिल्ली एनसीआर फिर बाढ़ की जद में

0 minutes, 0 seconds Read

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों की नींद बुधवार को भारी बारिश के साथ खुली, जिससे शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया। आईटीओ रोड पर जलभराव से सुबह के व्यस्त समय में यातायात बाधित हुआ।

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने पूर्वानुमान लगाया है कि गुरुवार तक हल्की से मध्यम बारिश होगी, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्‍मीद है। आईएमडी के अनुसार, बुधवार सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से तीन डिग्री कम है।

मौसम विज्ञानियों ने दिन के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में आमतौर पर बादल छाए रहने और मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की है। अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। इसके अलावा, बुधवार सुबह 8.30 बजे सापेक्षिक आर्द्रता 100 प्रतिशत दर्ज की गई।

author

Pratima Shukla

प्रतिमा शुक्ला डिजिटल पत्रकार हैं, पत्रकारिता में पीजी के साथ दो वर्षों का अनुभव है। पूर्व में लखनऊ से दैनिक समाचारपत्र में कार्य कर चुकी हैं। अब ई-रेडियो इंडिया में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहीं हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com