खतरों के खिलाड़ी से खेल कर रहीं मेरठ की अर्चना गौतम

Meerut's Archana Gautam playing with Khatron Ke Khiladi
Meerut's Archana Gautam playing with Khatron Ke Khiladi

रोहित शेट्टी के पॉपुलर स्टंट बेस्ड रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ के कंटेस्टेंट्स को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं। खासकर ‘गुम है किसी के प्यार में’ की पाखी उर्फ ऐश्वर्या शर्मा और ‘बिग बॉस’ की एक्स कंटेस्टेंट अर्चना गौतम की बॉन्ड को काफी पसंद किया जा रहा है। इस शो में हर बार की तरह इस बार भी दोस्ती, ड्रामा, कॉमेडी, एक्शन, डर और लड़ाई देखने को मिल रही है। शो में धीरे-धीरे खौफनाक स्टंट और टास्क शुरू हो चुके हैं, जिसे बच पाना कंटेस्टेंट्स के लिए काफी मुश्किल दिख रहा है। रोहित शेट्टी ने शो में असली गेम कंटेस्टेंट्स के साथ खेलना शुरू कर दिया है।

सोशल मीडिया पर ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ इन दिनों चर्चा में बना हुआ है। इस शो में सबसे ज्यादा एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट अर्चना गौतम है, जो स्टंट बेस्ड रियलिटी शो में कॉमेडी का तड़का लगा रही है। अर्चना गौतम को बिग बॉस के घर में भी उनकी कॉमेडी के लिए लोग उन्हें पसंद करते थे। अब ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ में भी अर्चना अपनी फनी एक्टिविटी को लेकर छाई हुई हैं। ‘गुम है किसी के प्यार में’ की पाखी उर्फ ऐश्वर्या शर्मा भी इस शो में मनोरंजन का जबरदस्त तड़का लगा रही है। अर्चना गौतम और ऐश्वर्या शर्मा का एक वीडियो फैंस को बहुत पसंद आ रहा है, जो की स्टंट परफॉर्म करते समय का है।

Advertisement

फिल्म डायरेक्टर रोहित शेट्टी के रियलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ की जबरदस्त फैन फॉलोइंग हैं। इस शो में होस्ट के साथ-साथ कंटेस्टेंट्स भी लोगों को बहुत एंटरटेन कर रहे हैं। ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ का ये सीजन लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। अर्चना गौतम और ऐश्वर्या शर्मा का जो वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ वह बहुत फनी है, जिसे देख आप भी हंसने लग जाएंगे। जी हां इस वीडियो में ऐश्वर्या शर्मा मगरमच्छ वाला स्टंट करते नजर आती है और बाकी कंटेस्टेंट्स उन्हें बार-बार आवाज लगाते है। इस हरकत पर ऐश्वर्या उन्हें चुप करती है। तभी अर्चना गौतम उन्हें सपोर्ट करती दिखाई देती हैं। इस पर रोहित शेट्टी हंसते हुए रिएक्ट करते हैं।