-हादसों से भयभीत जुड़वां भाई-बहन ने लगाई गुहार
मेरठ। लगातार सड़क के गड्ढों के कारण हादसे हो रहे हैं। मंगलवार को टेंपो पलटने से हुई स्कूली बच्चे की दर्दनाक मौत से न केवल अभिभावक, बल्कि स्कूली बच्चे भी सहम गए हैं। बुधवार सुबह स्कूल के लिए निकले जुड़वां भाई-बहन सृष्टि चंद्रा और सजल चंद्रा ने शिवाजी रोड पर गड्ढों के पास खड़े होकर हाथ जोड़कर डीएम से अपील की। बच्चों ने कहा डीएम अंकल हमारी रोड गड्ढा मुक्त करवा दो। क्योंकि शिवाजी रोड पर छोटे बड़े 10 स्कूल हैं। अधिकतर बच्चे टेंपो से स्कूल जाते हैं। फिर ऐसा हादसा ना हो। फिर कोई हमारा सहपाठी हमसे ना बिछड़े। टेंपो चालकों से अपील की कि उतने ही बच्चों को बिठाकर ले जाएं। जितने की आरटीओ से परमिशन होती है। यह दोनों बच्चे केंद्रीय विद्यालय सिख लाइंस में पढ़ते हैं।
आठ साल पहले बनी थी सड़क
नगर निगम के निर्माण अनुभाग के अनुसार शिवाजी रोड करीब आठ साल पहले बनी थी। गारंटी अवधि पूरी हो चुकी है। एक बार मेंटेनेंस भी हो चुका है। अब नई सड़क बनाई जानी है। अम्बेडकर चौराहे से लेकर ईव्ज चौराहे तक सड़क पर कई जगह गड्ढे हो गए हैं। रोड़ी उखड़ कर बिखर गई है। हर वक्त हादसों को गड्ढे दावत दे रहे हैं।
स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट में थी शामिल
शिवाजी रोज को स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट में शामिल किया गया था। नगर निगम ने 18 करोड़ का प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजा था। जिसके बाद शासन से नामित एजेंसी ने सर्वे किया था। इस सड़क को स्मार्ट रोड प्रोजेक्ट के लिए उपयुक्त नहीं पाया गया था और निगम के प्रस्ताव को निरस्त कर दिया था।
इन्होंने बताया…
शिवाजी रोड को नए सिरे से बनाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। ढाई करोड़ की लागत से यह सड़क बनाई जाएगी।पैदल आने जाने के लिए दोनों तरफ फुटपाथ भी बनेंगें।
-अमित शर्मा, अधिशासी अभियंता नगर निगम।