Dussehra Mela Bhola Ki Jhal पर उमड़ी भीड़

Dussehra Mela Bhola Ki Jhal: सरधना (मेरठ) रविवार को थाना रोहटा क्षेत्र के भोला झाल पर लगे दशहरा मेले में पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के चलते श्रद्धालुओं ने पूजा पाठ शांति पूर्वक किया। इस दौरान भोला चौकी इंचार्ज रविंद्र मलिक पुलिस फोर्स के साथ मुस्तैदी से मेला स्थल पर तैनात रहे।

Dussehra Mela Bhola Ki Jhal पर उमड़ी भीड़
Dussehra Mela Bhola Ki Jhal पर उमड़ी भीड़

और मेले की सुरक्षा को लेकर अलर्ट रहे । इस दौरान मेले में उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस द्वारा  पुख्ता इंतजाम किए गए थे। जहां दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने मेला स्थल पर पूजा पाठ करने के साथ जमकर खरीदारी भी की। इसी के साथ श्रद्धालुओं ने भोला की झाल पर घूमते हुए गर्मी के मौसम में नहर से उठने वाली ठंडे पानी की फुवारों का भी मजा लिया।