Meerut News: दबंगों के डर से पलायन करने को मजबूर पीड़िता ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार

826db82b 95b7 4d56 ae5a 194d605f92ee

Meerut News: दबंगों के डर से मकान बेचकर पलायन करने को मजबूर एक पीड़िता एसएसपी ऑफिस पहुंची। पीड़िता ने बताया कि वह मोहल्ला नई बस्ती चौहान पुरी लल्लापुरा की रहने वाली है जहां बीते सोमवार को घर के बाहर रखे सीमेंट के कट‍्टों को हटाने को लेकर उसके भाई विशाल के साथ कुछ दबंगों ने काफी मारपीट की। 

पीड़िता ने बताया कि उसके घर पर निर्माण कार्य चल रहा है। सोमवार को उसका भाई विशाल घर पर अकेला था और अपनी छत पर काम कर रहा था कि तभी पड़ोस में रहने वाले दोनो भाई रोहित व रीतिक अपनी मां के साथ उसकी छत पर आ गये और विशाल के साथ गाली गलौच करते हुए उसे जातिसूचक शब्द कहे। उन्होने विशाल से कहा कि तूने यह कट्टा हमारे घर के बाहर कैसे रख दिये। इसके बाद विशाल नीचे आया और बोला कि कट्टा तो मेरे घर के ही सामने रखे हैं क्योंकि मेरे घर में निर्माण कार्य चल रहा है। साथ ही विशाल ने गाली गलौच का भी विरोध किया तो उन्होने लाठी-डंडों से उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और धमकी दी कि या तो ये घर बेचकर चला जा वरना हम तुझ पर मुकदमा लिखवा  देंगे और तुझे जेल भेज देंगे। 

पीड‍़िता ने बताया कि उनके पास मारपीट का वीडियों भी है और जब वह टीपी नगर थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए गई तो उन्हाेने उसे चौकी मंडी भेज दिया। जब वह चौकी मंडी गई तो आरोप है कि चौकी इंचार्ज ने उसे ये कहकर भगा दिया कि या तो फैसला कर ले नही तो तेरे भाई को जेल भेज दूंगा। 

पीड़िता का कहना है कि ना तो उनकी कोई रिपोर्ट दर्ज की जा रही है और ना ही आरोपियों पर कोई कार्यवाही की जा रही है। उल्टा पुलिस उन आरोपियों के साथ मिलकर उन्हे प्रताड़ित कर रही है। जिसके चलते पीड़िता ने एसएसपी से कानूनी कार्यावाही की मांग की है। पीड़िता का कहना है कि यदि आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही नही की गई तो वह परिवार सहित अपना मकान बेचकर पलायन करने को मजबूर होंगी।