कपड़ा व्यापारी से 20 लाख की रंगदारी मांगी, दहशत में परिवार

eradio india general image || Normal Pic || Profile pic

मेरठ। कंकरखेड़ा में एक कपड़ा व्यापारी से बदमाशों द्वारा 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया। पीड़ित युवक ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कंकरखेड़ा में गुरुवार सुबह कपड़ा व्यापारी से दो युवकों ने 20 लाख की रंगदारी मांग ली। मामले की जानकारी होने के बाद कपड़ा व्यापारी के होश उड़ गए। पीड़ित का कपड़ा व्यापारी ने थाने पर तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सरधना रोड स्थित नगलाताशी गांव निवासी साहिल पुत्र जागीर सैफी ने थाने पर तहरीर देते हुए की उसकी सरधना रोड पर फैशन विला के नाम से कपड़े की दुकान है। बृहस्पतिवार सुबह वह दुकान खोलने के लिए पहुंचा। दुकान का शटर उठाते ही एक लेटर उसे फर्श पर पड़ा मिला। जिस पर कपड़ा व्यापारी से 20 लाख की रंगदारी मांगी गई।

वहीं रंगदारी नहीं देने पर पीड़ित व्यापारी और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। लेटर को पढ़ने के बाद व्यापारी के होश उड़ गए। पीड़ित व्यापारी ने परिजनों को मामले से अवगत कराया। जिसके बाद पीड़ित व्यापारी थाने पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।