प्रयागराज। खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के गुलाब बाड़ी में रहने वाले बुजुर्ग हाजी इंतेखाब अहमद अपने दो बेटों से ही परेशान हैं। जायदात पर कब्जा करने के लिए बेटे अपने पिता पर ही हमला कर रहे हैं। उन्हें घर से निकालने की कोशिश की जा रही है।
बेटों से परेशान इंतेखाब ने खुल्दाबाद थाने में बेटे रिजवान राशिद और एहतेशाम राशिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। बुजुर्ग का कहना है कि दोनों बेटे उनकी हत्या कर सकते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।