Ghaziabad Police ने 2 लुटेरों को रंगे हाथों पकड़ा

  • फाईज़ अली सैफी || ई-रेडियो इंडिया

Ghaziabad Police: एसएसपी कलानिधि नैथानी के आदेश अनुसार शातिर अपराधियों के विरुद्ध उनकी धरपकड़ के लिए लगातार अभियान चलाए जा रहे है। जिसका अनुपालन करती थाना इंदिरापुरम Ghaziabad Police ने मंगलवार पुस्ता रोड सीएनजी गैस के पास से लूट की घटना को अंजाम देते हुए दो अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस को इनके पास से एक मोबाइल फोन और लूट की घटना में शामिल एक मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं।

Ghaziabad Police को पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान संदीप पुत्र होशियार सिंह निवासी थाना लिंक रोड गाज़ियाबाद और दूसरे की विकास पुत्र सूरजपाल निवासी थाना चांदीनगर बागपत के रूप में हुई हैं। दरअसल, पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया अभियुक्त गण पुस्ता रोड एजेंसी के पास से गुजर रहे एक राहगीर इस्लामुद्दीन पुत्र बाबू दिन निवासी थाना कोतवाली से लूटपाट कर रहे थे कि तभी पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को मौके पर ही रंगे हाथ गिरफ़्तार कर लिया हैं।

थाना इंदिरापुरम प्रभारी निरीक्षक (Indirapuran Ghaziabad SHO) के अनुसार अभियुक्त गणों को उस समय गिरफ़्तार कर लिया गया, जब वह लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे। पुलिस ने इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करके इनको जेल भेज दिया हैं।

general || motivational
Brouchure eradioIndia Upload
eradio India Learning Programm 5
eradio India Learning Programm 2
advt amazone