- बागपत, विवेक जैन
सपा युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद गिरी सोमवार को बागपत पहुंचे। उनका यहां पर सपा छात्र सभा के जिला अध्यक्ष
अंकुर यादव के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।
अरविंद गिरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उन्हें वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों में पूरी जी जान के साथ जुट जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता सपा की उपलब्धियों व कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें, ताकि विधान सभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को ऐतिहासिक मतों से विजयी बनाया जा सके।
उधर, सपा छात्र सभा के जिलाध्यक्ष अंकुर यादव ने उन्हें पूरी मेहनत करने का भरोसा दिलाया। कहा कि वह समाजवादी पार्टी की नीतियों और कार्यों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा की सरकार से ऊब चुकी है और उन्हें सपा का शासन याद आने लगा है। कहा कि अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार अल्प समय की मेहमान है। उसके बाद उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का परचम लहराएगा और अखिलेश यादव दूसरी बार मुख्यमंत्री की गद्दी पर आसीन होंगे।
डिजिटल दुनिया में अपनी उपस्थिति करें और भी मजबूत-
अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।
इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-
- आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
- 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
- 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
- फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
- नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
- नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
- परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
- कमेंट्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
- www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
- अभी ह्वाट्सअप करें: 09458002343
- ईमेल करें: eradioindia@gmail.com