- मेरठ, सुंदर गौतम
Rajpura Block Meerut में क्षेत्र पंचायत बीडीसी सदस्य और ब्लॉक में चुनकर आए नवनिर्वाचित सदस्यों का रजपुरा ब्लाक कार्यालय पर स्वागत अभिनंदन समारोह किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सत्यवीर त्यागी जी एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री भंवर सिंह चौहान ने नवनिर्वाचित ब्लॉकों से चुनकर आए सदस्यों का अभिनंदन और स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री भंवर सिंह तोमर ने कहा कि मोदी जी के शासन में विकास गति को पंख लगे हैं चाहे देश की बात हो चाहे विदेश की बातों हर स्तर पर मोदी सरकार ने सफलता के झंडे गाड़े हैं और जिला पंचायत जो गांव का प्रमुख केंद्र है।
Rajpura Block Meerut के सम्मान समारोह में किसने क्या कहा
गांव का विकास और भी तेजी से होगा नवनिर्वाचित रजपुरा ब्लाक प्रमुख पति ठाकुर कौशल चौहान ने कहा कि की पंचायतों को कल्याण सिंह सरकार ने एक नया रूप दिया था एक नई ताकत प्रदान की थी और भारतीय जनता पार्टी के शासन में योगी जी के शासन में गांव गांव का विकास और तेजी से होगा हमें सभी को मिलकर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के सपनों को साकार करना है, जिनका मकसद अंतिम पायदान पर रहने वाले जनमानस का उद्धार करना है संयोजक मुकेश भारद्वाज ने सभी नवनिर्वाचित सदस्यों का नाम लेते हुए आमंत्रित करते हुए संचालन किया।
इस दौरान भारतीय मजदूर मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय मंत्री दिगंबर सिंह चौहान, प्रधान दिनेश चौहान, भोपाल चौहान, जजिला महामंत्री भंवर सिंह सहित सैकड़ों पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।