हरिद्वार, संवाददाता। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से शिक्षकों के रिक्त पदों पर इंटरव्यू शुरू हो गए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने विज्ञप्ति जारी कर 30 जुलाई 2021 तक शिक्षकों के 53 रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे थे।
विज्ञप्ति जारी होने के करीब एक साल बार इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू होने से अभ्यर्थी खुश नजर आ रहे हैं। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए 2021 में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने विज्ञप्ति जारी कर गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय मुख्य परिसर में प्रोफेसर के 12, एसोसिएट प्रोफेसर के 17 और असिस्टेंट प्रोफेसर के 14 पदों पर आवेदन मांगे थे। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के देहरादून कैंपस में एसोसिएट प्रोफेसर के तीन और असिस्टेंट प्रोफेसर के एक पद पर महिलाओं से आवेदन मांगे गए थे।
जबकि विश्ववद्यालय के कन्या गुरुकुल परिसर हरिद्वार में एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के तीन-तीन रिक्त पदों पर महिला अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे गए थे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2021 के लंबे इंतजार के बाद विश्वविद्यालय में अब जाकर शिक्षकों की भर्ती के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया शुरू की गई है। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शिक्षकों की भर्ती के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विभिन्न विषयों में रिक्त प्रोफेसर, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के लिए एक जुलाई तक साक्षात्कार कराए जाएंगे।