14 su 1 jpg webp

संकट मोचन धाम पर हुआ हवन पूजन,जुटे सैकड़ों श्रद्धालु

0 minutes, 0 seconds Read

मंदिर का 19वा स्थापना समारोह आयोजित
कूरेभार/सुल्तानपुर। संकट मोचन धाम के वार्षिक समारोह पर सबके कल्याण हेतु अखंड राम चरित मानस का पाठ व हवन पूजन के साथ सम्पन्न हुआ।देर शाम विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है। जिसमे  अफसर व नेता के साथ हजारों की तादाद में भक्तगण महा प्रसाद ग्रहण करेंगे।     

मंदिर के आयोजक अशोक द्विवेदी एडवोकेट ने बताया कि हर वर्ष 13जून को स्थापना दिवस समारोह मनाया जाता है। इस वर्ष भी 12जून को राम चरित मानस पाठ शुरू होकर 13जून को हवन पूर्णाहुति के साथ ही विशाल भंडारे का आयोजन है। श्री द्विवेदी ने बताया कि अमेरिका की एक भक्त डा.ममता गौतम ने 15हजार रु ने मंदिर के आयोजन के लिए भेंट किया है।

इसके अलावा कई भक्तो ने भी आर्थिक सहयोग समारोह को मनाने के लिए किया है।सुबह मानस पाठ के समापन के बाद विद्वान पुजारी प.रविमणि पांडेय व प.हनुमान प्रसाद तिवारी ने हवन कराया। हवन में भी कई दर्जन भक्तो ने आहुति दिया।देर शाम विशाल भंडारे में स्थानीय जिले के अलावा अयोध्या जिले के भी हजारों भक्त महाप्रसाद ग्रहण करेंगे।

समारोह को सफल बनाने के लिए मंदिर के पुजारी प.अनिल शास्त्री, पत्रकार अनुराग द्विवेदी, प्रदीप मिश्र, राजीव, प्रमोद दुबे, अभिषेक, अभिनव, धर्मेंद्र सक्सेना, अमित, राहुल दुबे, सूरज, राजेश दुबे, नरसिंह  दुबे, शुभम, आराधना, रिचा, मुस्कान, अवी जुटी हैं।

author

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com