Mrt 5 4 jpg webp

योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण मिलता तो भी मैं नहीं जाता : जयंत

0 minutes, 1 second Read

मेरठ। लखनऊ में उत्तर प्रदेश सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का अभी तक मुझे कोई निमंत्रण नहीं मिला है। अगर निमंत्रण मिलता तो भी मैं शपथ ग्रहण में नहीं जाता।’ यह बात गुरुवार को राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
‘खिंच चुकी है लक्ष्मण रेखा’
कंकरखेड़ा की खिर्वा रोड स्थित शगुन फार्म हाउस में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह एमएलसी चुनाव को लेकर गठबंधन कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने रालोद व सपा कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर प्रत्याशी सुनील रोहटा को जिताने का आह्वान किया। जयंत सिंह ने कहा कि चुनाव के दौरान भाजपा नेताओं ने आतंकवादी, बुलडोजर चला देंगे। यह चुनाव 80-20 का है, और गर्मी निकाल देंगे जैसे शब्दों का प्रयोग किया था। जो लोकतंत्र में उचित नहीं है। इस कारण लक्ष्मण रेखा खिंच चुकी है। ऐसे में शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जाने का तो सवाल ही नहीं होता।
सरकार के इशारे पर विपक्ष के नेताओं पर अत्‍याचार का आरोप
चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि एमएलसी चुनाव सरकार के खिलाफ हैं। इसे जीतने का हर स्तर पर जीतने का प्रयास होगा। कहा कि एक वीडियो वायरल है, जिसमें भाजपा के एमएलसी प्रत्याशी ने गठबंधन प्रत्याशी से पर्चे छीन कर फाड़ दिए थे। धक्का-मुक्की की गई। इस तरह का कृत्य लोकतंत्र में उचित नहीं है। सरकारी विभाग सरकार के इशारे पर विपक्ष के नेताओं पर अत्याचार करते हैं। अगर कोई विपक्ष का नेता व्यापारी है, तो उस पर हर तरह के नोटिस भेजकर उसे दबाने का प्रयास करते हैं, जो ठीक नहीं है।

author

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com