- फाईज़ अली सैफी || ई-रेडियो इंडिया
गाज़ियाबाद। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने शुक्रवार सुबह अपनी सक्रियता के चलते मिली मुखबिर की सूचना पर नए बस अड्डे के पास से तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ़्तार करते हुए अवैध तमंचा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया हैं। पुलिस को इनके पास से एक दर्जन के करीब तमंचे व इनकी निशानदेही पर इनसे तमंचे बनाने के विभिन्न उपकरण समेत आदि सामान भी बरामद हुआ हैं।
पुलिस को पकड़े गए शातिर अभियुक्तों ने अपना नाम सनाउल्लाह पुत्र नन्नू खान, दूसरे ने नदीम पुत्र असलम निवासी थाना कोतवाली नगर और तीसरे ने रोहित पुत्र निरंजन निवासी थाना सिहानी गेट गाज़ियाबाद बताया हैं।
पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्त नदीम और रोहित ने बताया कि उन्होंने बरामद हुए तमंचे थाना कोतवाली नगर निवासी सनाउल्लाह के यहां से खरीदे थे, जोकि अवैध तमंचा अपने ही घर पर बनाकर बेचते हैं। अभियुक्त नदीम और रोहित ने बताया कि वह दोनों इन अवैध तमंचे के बलपर मोबाइल फोन व अन्य सामान भी छीन झपट लिया करते हैं। वहीं, अभियुक्त सनाउल्लाह ने पूछताछ में बताया कि वह पहले अवैध तमंचे बनाकर बेचता था तथा बीच में उसने यह काम बंद कर दिया था और अब फिर से सनाउल्लाह ने यह काम चालू किया हुआ था।
पुलिस को इनके पास से 8 अवैध तमंचे तैयार, कई तमंचे बिना तैयार, एक रिवाल्वर, कारतूस, खोखे, एक सिलेंडर, एक ड्रिल मशीन, आयरन मशीन, लोहे का अड्डा, कैंची-कटर, सीडासी-प्लास, छेनी-हथौड़ी, कटर-आरी, पेचकस-रिंच, कैलिपर्स-लोहे की पत्तियां, नाल-वेल्डिंग मशीन, बिजली केबल, मोबाइल फोन और एक वैगनआर कार समेत आदि सामान भी बरामद हुआ हैं।
एसपी सिटी नगर निपुण अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पकड़ा गया अभियुक्त सनाउल्लाह एक शातिर किस्म का अपराधी हैं, जोकि अवैध तमंचे तैयार करके बेचने के आरोप में पहले भी दो बार जेल जा चुका हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में अभियुक्त सनाउल्लाह दो-ढाई हजार रुपए में अवैध तमंचे बेच रहा था। पुलिस ने इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करके इनको जेल भेज दिया हैं।
पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-
अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।
इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-
- आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
- 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
- 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
- फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
- नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
- नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
- परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
- कमेंट्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
- www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
- अभी ह्वाट्सअप करें: 09458002343
- ईमेल करें: [email protected]
पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-
अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।
इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-
- आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
- 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
- 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
- फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
- नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
- नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
- परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
- कमेंट्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
- www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
- अभी ह्वाट्सअप करें: 09458002343
- ईमेल करें: [email protected]