– सांसद अजय मंडल बोले मूर्खता का परिचय मत दीजिए
भागलपुर। लोकसभा टिकट के लिए एनडीए गठबंधन में शामिल जदयू के सांसद और विधायक में जहां टिकट के लिए मारामारी हो रही है। वहीं गठबंधन में शामिल जदयू सांसद अजय मंडल और गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल के बीच टिकट के लिए बयान बाजी का युद्ध शुरू हो गया।
गोपालपुर जदयू विधायक गोपाल मंडल ने भागलपुर लोकसभा सीट को लेकर कहा कि पाॅकेट में टिकट है। जिसको लेकर भागलपुर सांसद अजय मंडल में खलबली मच गया और आनन फानन में सांसद अजय मंडल ने एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर अपनी बात रखी।
उन्होंने कहा कि भागलपुर लोकसभा सीट के लिए टिकट की दावेदारी ठोकने वाला विधायक को पाॅकेट में टिकट है। जैसे बयानों से परहेज़ करना चाहिए। जबकि सांसद अजय मंडल ने कहा कि हम पार्टी के सिपाही हैं। पॉकेट में टिकट वाली बात कहना मूर्खता है। ऐसे बयान बाजी वाले विधायक को परहेज करना चाहिए।