मेरठ। जिला पंचायत सदस्य के उम्मीदवार पद पर चुनाव लड़ रहे वार्ड नंबर 18 गांव धोलडी से हाजी इकराम कुरैशी हाजी इकराम कुरैशी बताते हैं कि वह चुनाव जीतने पर क्षेत्र की जनता के लिए कार्य करेंगे और हर महीने एक तारीख भी रखी जाएगी जिसमें जनता की जन सुनवाई होगी क्षेत्र में हमने देखा कि तंग गलियां, गंदी नालिया और तालाब बन रहा बड़े-बड़े गड्ढे इन्हीं सब मुद्दों को लेकर आज हाजी इकराम कुरैशी से बात हुई।
इसके अलावा भाजपा व अन्य दलों के प्रत्याशी भी इस वार्ड से चुनावी मैदान में हैं, जनता के बीच सभी वोट मांगने के लिए जा रहे हैं। लेकिन यह फैसला अन्तत: जनता के ही हाथों में है कि वो अपने वार्ड का नेता किसे चुनती है।