
Pakistan में 8 आतंकवादी गिरफ्तार
Kadipur News: महाकुंभ के लिए अलर्ट, संदिग्ध आतंकी यूपी एटीएस ने सुल्तानपुर से किया गिरफ्तारयूपी एटीएस ने महाकुंभ के मद्देनज़र सुरक्षा को लेकर सख्ती दिखाते हुए सुल्तानपुर जिले के कादीपुर इलाके से एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए युवक की पहचान मान के रूप में हुई है, जो पंजाब का रहने वाला बताया जा रहा है।फर्जी दस्तावेजों पर विदेश जाने की तैयारीएटीएस की टीम ने जांच में पाया कि संदिग्ध युवक ने फर्जी और कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर पहचान पत्र और अन्य कागजात बनवाए थे। वह इन दस्तावेजों के जरिए विदेश भागने की फिराक में था।
पूछताछ में आतंकी कनेक्शन की आशंकासंदिग्ध युवक से पूछताछ में कई चौंकाने वाली जानकारी मिलने की संभावना है। एटीएस महाकुंभ के आयोजन को लेकर इसे एक बड़ी साजिश से जोड़कर देख रही है। फिलहाल आरोपी से गहन पूछताछ जारी है।
महाकुंभ पर अलर्टप्रयागराज में होने वाले महाकुंभ 2025 को लेकर सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। एटीएस और अन्य खुफिया एजेंसियां संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही हैं।