मेरठ। विश्व हिंदू परिषद और विश्व गीता संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को सरस्वती शिशु मंदिर, डी ब्लाक शास्त्रीनगर, मेरठ में होने वाले श्रीमद्भगवद्गीता पारायण महायज्ञ से पहले शनिवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसका शुभारंभ हरिद्वार से आये महामंडलेश्वर स्वामी शिवप्रेमानंद जी महाराज और विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री आचार्य राधाकृष्ण मनौड़ी ने किया। इस मौके पर विश्व गीता संस्थान के कार्याध्यक्ष विजय भोला, मुख्य यज्ञमान मेरठ दक्षिण क्षेत्र के विधायक डा.सोमेंद्र तोमर व तुषा शर्मा सहित अन्य पदाधिकारी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
शास्त्रीनगर में नई सड़क पर स्थित भोलेश्वर मंदिर से अपराह्न 2 बजे भव्य कलश यात्रा शुरू हुई। महामंडलेश्वर स्वामी शिवप्रेमानंद जी महाराज और अन्य अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया। कलश यात्रा सेंट्रल मार्केट शास्त्रीनगर आदि मार्गों से होती हुई सरस्वती शिशु मंदिर डी ब्लाक, शास्त्रीनगर पहुंची। कलश यात्रा में पीले वस्त्र धारण किये महिलाएं सिर पर कलश लेकर चल रही थीं। ढोल-नगाड़ों की थाप पर महिलाएं और अन्य श्रद्धालु नृत्य करते हुए चल रहे थे। यात्रा में सुरक्षा के विशेष प्रबंध रहे। सरस्वती शिशु मंदिर पहुंचकर यात्रा संपन्न हुई। यहां भव्य कीर्तन भी हुआ, जिसमें अनेक श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।
कलश यात्रा में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मंत्री आचार्य राधाकृष्ण मनौड़ी, विधायक डा.सोमेंद्र तोमर, विश्व गीता संस्थान के कार्याध्यक्ष विजय भोला, महासचिव कवयित्री तुषा शर्मा, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा, भाजपा नेता संजीव अग्रवाल, नरेंद्र राष्ट्रवादी, डा. जितेंद्र त्यागी, हिमांशु गोयल, चंचल गौड़, कमलेश चंद शर्मा, कवि सुमनेश सुमन सहित अनेक श्रद्धालु शामिल हुए।