Snake Shoe: हिंदू सनातन सभ्यता में नाग पंचमी का त्यौहार इसलिए मनाया जाता है ताकि हम भगवान शिव के प्रति अपना समर्पित भाव दिखाकर अपने धर्म को आनंदित भाव से जी सके। लेकिन ऐसा लगता है कि पिछले कुछ वर्षों से हमारी सनातन सभ्यता पर आघात करने वाले अधर्मियों की संख्या बढ़ती चली जा रही है। स्क्रीन पर जो आप देख रहे होंगे उसमें यह बताया जा रहा है कि किसी कंपनी ने नाग देवता के रूप में जूते बना दिए हैं….
अब यह नहीं समझ में आ रहा है कि आखिर इस तरह के जूते बनाने से उसे क्या फायदा है…. जिस सभ्यता में नाग को देवता के रूप में पूजा जाता है उस सभ्यता का मजाक बनाने और उसको टारगेट करने का है यह भी एक तरीका है…. स्क्रीन पर दिख रहा है यह शख्स जूता पहन कर फैशन के बहाने सनातन सभ्यता को भी चैलेंज करता हुआ दिखाई दे रहा है।
जिस भी कंपनी ने इस जूते को डिजाइन किया है उसको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि भारत सनातन सभ्यता का देश है और यहां पर करोड़ों लोग ऐसे रहते हैं जो नाग देवता को पूछते हैं। और हमें अपने धर्म के खिलाफ हो रहे इस षड्यंत्र को कतई बर्दाश्त नहीं करना चाहिए।
धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले इस तरह के कुकृत्य पर प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में इस तरह के किसी भी प्रकार के फैशन को लांच करने से पहले इन लोगों को हमारी सभ्यता के बारे में पता चल जाए।