ग्रेटर नोएडा की बेटी बबीता नागर ने विदेश में लहराया तिरंगा
ग्रेटर नोएडा ,नीदरलैंड में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में ग्रेटर नोएडा के सादुल्लापुर गांव निवासी पहलवान बबीता नागर ने गोल्ड मेडल जीता है। वह 2001 से तैनात दिल्ली पुलिस में तैनात हैं। उनकी इस कामयाबी से जिले के साथ गांव में खुशी का माहौल हैं।
लड़कियां लड़कों से किसी भी किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। इस कहावत को ग्रेटर नोएडा के सादुल्लापुर गांव की पहलवान बबिता नगर ने सच साबित कर दिया है। दिल्ली पुलिस में 2001 से तैनात बबीता नागर ने नीदरलैंड में हुए वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं।