24 07 2022 babita nagar won gold medal 22919490 jpg

ग्रेटर नोएडा की बेटी बबीता नागर ने विदेश में लहराया तिरंगा, जीता गोल्ड मेडल

0 minutes, 0 seconds Read

ग्रेटर नोएडा की बेटी बबीता नागर ने विदेश में लहराया तिरंगा

ग्रेटर नोएडा ,नीदरलैंड में आयोजित व‌र्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में ग्रेटर नोएडा के सादुल्लापुर गांव निवासी पहलवान बबीता नागर ने गोल्ड मेडल जीता है। वह 2001 से तैनात दिल्ली पुलिस में तैनात हैं। उनकी इस कामयाबी से जिले के साथ गांव में खुशी का माहौल हैं।

लड़कियां लड़कों से किसी भी किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। इस कहावत को ग्रेटर नोएडा के सादुल्लापुर गांव की पहलवान बबिता नगर ने सच साबित कर दिया है। दिल्ली पुलिस में 2001 से तैनात बबीता नागर ने नीदरलैंड में हुए व‌र्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में बेहतरीन प्रदर्शन किया हैं।

author

Neha Singh

नेहा सिंह इंटर्न डिजिटल पत्रकार हैं। अनुभव की सीढ़ियां चढ़ने का प्रयत्न जारी है। ई-रेडियो इंडिया में वेबसाइट अपडेशन का काम कर रही हैं। कभी-कभी एंकरिंग में भी हाथ आजमाने से नहीं चूकतीं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com