लेखपाल का कारनामा, हाउसवाइफ को बना दिया हेलीकॉप्टर पायलट

Lekhpal's feat, made housewife a helicopter pilot

नोएडा। सेक्टर-49 में एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है, जिसमें एक हाउसवाइफ को हेलीकॉप्टर पायलट बताकर उसका आय प्रमाण पत्र निरस्त कर दिया गया। इस मामले ने सरकारी दफ्तरों में लापरवाही और भ्रष्टाचार की पोल खोल दी है।

नोएडा बरौला गांव निवासी रवीन कुमार ने अपनी पत्नी मीनाक्षी के लिए आय प्रमाण पत्र के लिए 12 नवंबर 2024 को आवेदन किया था। 5 दिसंबर को उन्हें प्रमाण पत्र आवेदन की स्थिति की जांच करने पर चौंकाने वाला रिजेक्शन लेटर मिला। उसमें लिखा था कि मीनाक्षी एक हेलीकॉप्टर पायलट हैं, और उन्हें वेतन पर्ची या इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) जमा करनी चाहिए।

रिजेक्शन लेटर पढ़ने के बाद मीनाक्षी और उनके पति हैरान रह गए। मीनाक्षी एक गृहिणी हैं और बच्चों की देखभाल करती हैं। उन्होंने कभी किसी विमान या हेलीकॉप्टर में नौकरी नहीं की।

रवीन कुमार ने लेखपाल आदित्य सक्सेना पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि लेखपाल बिना सलाम मिले कोई काम नहीं करते और अपने घर से ही दफ्तर का कामकाज संभालते हैं। उन्होंने लेखपाल से उनके कार्यलय मे मिलने की कई कोशिशें कीं, लेकिन उन्हें वह ऑफिस में नहीं मिल पाए।

ज्ञात हो कि आय प्रमाण पत्र सरकार द्वारा जारी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो किसी व्यक्ति की वार्षिक आय को प्रमाणित करता है। यह दस्तावेज सरकारी योजनाओं और सेवाओं जैसे छात्रवृत्ति, सब्सिडी, तथा आरक्षण के लिए पात्रता सुनिश्चित करता है।

इस घटना ने नोएडा प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों ने प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई व मामले में जांच और जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई की माँग की है।