photo lko 634 H@@IGHT 0 W@@IDTH 600 jpg

लखनऊ: नदी में नहाते समय तीन किशोर डूबे, मौत

0 minutes, 0 seconds Read

पानी में लूका छीपी का खेल और सेल्फी लेते समय हुआ हादसा

लखनऊ,राजधानी के मड़ियाव थाना क्षेत्र स्थित नदी में नहाते समय तीन किशोर डूब गए। उन्हें बचाने के लिए साथियों ने प्रयास करते हुए लोगों से मदद मांगी। इस बीच तेज बहाव तीनों की डूबकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शवों को बाहर निकला और पोस्टमार्टम भेज दिया।

सहायक पुलिस आयुक्त अलीगंज ने बताया कि जानकारी के मुताबिक, मड़ियाव स्थित घैला पुल के नीचे नदी में कुछ किशोर शनिवार की शाम को नहाने के लिए गये थे। वे सभी नदी में नहाते हुए खेलने लगे। तभी एक किशोर गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। इस दौरान उसे बचाने के लिए एक किशोर दौड़ा तो वो भी उसके साथ पानी के बहाव में बहने लगा।

तीसरे के साथ भी यही हुआ और जब चौथा किशोर पहुंचा तो वह यह देखकर उन्हें छोड़कर भाग निकला। इस घटना को देखकर नदी में नहा रहे अन्य किशोर फौरन बाहर निकले और आस-पड़ोस के लोगों को आवाज देकर मद्द के लिए बुलाया। इस बीच पुल से यह नजारा देख रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचित किया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने गोतोखरों की मदद से डूबे किशोरों की तलाश कराई तो तीनों के शव मिल गए। इधर, बेटों के शवों को देखकर परिवार में कोहराम मच गया।
सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि ये सभी किशोर नदी में नहाने के लिए आये थे। इस दौरान ये लोग सेल्फी एवं नहाते वक्त वीडियो बना रहे थे तभी यह हादसा हो गया। मृतकों की पहचान फैज्जुलगंज निवासी संदीप (17), सौरभ (16) और अमित (17) के रूप में हुई हैं।

author

Neha Singh

नेहा सिंह इंटर्न डिजिटल पत्रकार हैं। अनुभव की सीढ़ियां चढ़ने का प्रयत्न जारी है। ई-रेडियो इंडिया में वेबसाइट अपडेशन का काम कर रही हैं। कभी-कभी एंकरिंग में भी हाथ आजमाने से नहीं चूकतीं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com