Mahakumbh Pics: में दुनिया की सबसे छोटी गीता और मूंछों का इंटरनेशनल ब्रेक डांस

Mahakumbh Pics: में दुनिया की सबसे छोटी गीता और मूंछों का इंटरनेशनल ब्रेक डांस Mahakumbh Pics: में दुनिया की सबसे छोटी गीता और मूंछों का इंटरनेशनल ब्रेक डांस

Mahakumbh Pics: 08 जलती मोमबत्तियों से लैस मूंछें करेंगी गरबा और डांडिया, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है मूंछों का करतब, पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी से जुड़े अंतर्राष्ट्रीय मूंछ नर्तक करेंगे भावविभोर, गंगा सेवक करेंगे 500 साल पुराने सिक्कों का प्रदर्शन

Mahakumbh Pics: महाकुम्भ में इस बार दुनिया देखेगी विश्व की सबसे छोटी गीता और मूंछों का ब्रेक डांस। प्रयागराज में पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी से जुड़े अंतर्राष्ट्रीय मूंछ नर्तक राजेंद्र कुमार तिवारी देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं को भाव विभोर करेंगे। साथ में बड़ी संख्या में स्थानीय लोक कलाकार भी अपनी कला का अद्भुत प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सम्मानित गंगा सेवक 500 साल पुराने सिक्कों का प्रदर्शन करेंगे, जिसे देखने देश दुनिया के लोग इकट्ठे होंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि इस बार के महाकुम्भ को दुनिया का सबसे बड़ा सांस्कृतिक महाआयोजन बनाया जाए। जिसके लिए अफसरों के साथ-साथ स्थानीय कलाकार भी महाकुम्भ के अद्भुत समारोह में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी क्रम में अंतर्राष्ट्रीय मूंछ नर्तक राजेंद्र कुमार तिवारी अपनी मूंछों पर ताव देते देते नजर आएंगे। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी इनकी मूंछों का करतब दर्ज है। तिवारी का दावा है कि दो अंगुलियों के बीच आसानी से आ जाने वाली 160 पेज की यह सबसे छोटी गीता है।

Mahakumbh News in Hindi 1

कुचिपुड़ी, मणिपुरी नृत्य करेंगी मोमबत्तियों से लैस मूंछें

अंतर्राष्ट्रीय मूंछ नर्तक पंडित राजेंद्र तिवारी को यहां दारागंज में लोग दुकानजी के नाम से जानते हैं। वे अपनी मूंछों से सुर लय और ताल का ऐसा संगम प्रस्तुत करने जा रहे हैं, जिसे देख दुनिया आश्चर्य चकित हो जाएगी। दुकान जी की मूंछों पर जलती हुई मोमबत्तियां 04 या 06 और 08 की संख्या में एक साथ नृत्य करती नजर आएंगी। कुचिपुड़ी, मणिपुरी के अलावा गरबा, कत्थक, भरतनाट्यम और डांडिया भी ये मोमबत्तियां करने में सक्षम हैं। दुकानजी ने मूंछों का प्रदर्शन करने में बाधा बन रहे अपने ज्यादातर दांत उखड़वा दिए।

मार्गरेट थैचर, पूर्व राष्ट्रपति डॉ शंकर दयाल शर्मा, के.आर. नारायणन समेत 22 देशों ने देखा है मूंछों का करतब

प्रयागराज के दारागज मे रहने वाले अंतर्राष्ट्रीय मूंछ नर्तक राजेंद्र कुमार तिवारी का करतब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। 22 देशों में इन्होंने अपनी मूंछों का करतब दिखाया है। यही नहीं पूर्व राष्ट्रपति डॉ शंकर दयाल शर्मा, के.आर. नारायणन के अलावा पूर्व राज्यपाल विष्णु कांत शास्त्री दुकानजी की मूंछों पर खड़ी मोमबत्तियां जलाकर कार्यक्रमों का शुभारंभ कर चुके हैं। इसके साथ ही यूरोप की पहली महिला प्रधानमंत्री मार्गरेट थैचर समेत कई देशों के गणमान्य व्यक्तियों ने मूंछों की जादूगरी देखी है।