eradio india general image || Normal Pic || Profile pic

Meerut Loksabha Election News: सेन नाई समाज ने भाजपा को दिया अल्टीमेटम

0 minutes, 1 second Read

Meerut Loksabha Election News: भारतीय जनता पार्टी ने मेरठ में लोकसभा चुनाव के लिए रामायण धारावाहिक के मुख्य अभिनेता अरुण गोविल को मैदान में उतारा है, ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है की मेरठ लोकसभा सीट पर दिल और जान से कार्य करने वाले पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को शीर्ष नेतृत्व ने नजरअंदाज क्यों किया है। यह तो रही बात यहां के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के मन की, इसके अलावा कई ऐसी बिरादरी हैं जो अपनी अनदेखी को लेकर चिंतित हैं। उन्हें में से एक है सेन नाई समाज।

आपको बता दें कि सेन नाई समाज द्वारा कंकरखेड़ा में एक बैठक आयोजित की। बैठक के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर सैन्य समाज के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया गया। आरोप है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में न तो कोई विधायक है न ही कोई सांसद है। भाजपा कार्यकारिणी में भी किसी को जगह नहीं दी गई है। मेरठ महानगर और मेरठ जनपद में भाजपा ने सेन समाज के साथ सौतेला व्यवहार किया। जिसका जवाब लोकसभा चुनाव में नोटा पर वोट करके दिया जाएगा।

आपको बता दें कि सेन समाज न केवल भाजपा को वोट देकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है बल्कि प्रत्यक्ष तौर पर भाजपा के साथ सदैव खड़ा हुआ दिखाई देता है लेकिन इस बार हो रही इस नारजगी की वजह से भाजपा को बड़ा नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है।

author

Neha Singh

नेहा सिंह इंटर्न डिजिटल पत्रकार हैं। अनुभव की सीढ़ियां चढ़ने का प्रयत्न जारी है। ई-रेडियो इंडिया में वेबसाइट अपडेशन का काम कर रही हैं। कभी-कभी एंकरिंग में भी हाथ आजमाने से नहीं चूकतीं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com