बागपत। लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर के प्रशासन भी मुस्तैद हो गया है। किसी भी तरह की अनहोनी ना हो, इसको लेकर के पहले से ही जिलाधिकारी और पुलिस प्रशासन विभिन्न जगहों की जांच पड़ताल कर रहे हैं और आवश्यक दिशा निर्देश भी दे रहे हैं। इसी क्रम में कमिश्नर और आईजी ने बागपत कलेक्ट्रेट पहुंचकर लोकसभा चुनाव और नामांकन की तैयारियों को परखा। डीएम और एसपी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मेरठ कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे व आईजी नचिकेता झा मंगलवार की शाम कलेक्ट्रेट पहुंचे। इसके बाद उन्होंने नामांकन कक्ष का स्थलीय निरीक्षण किया और बैरिकेडिंग की व्यवस्था देखी। उन्होंने कहा कि व्यवस्थाएं चाक चौबंद है।
आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए और भारत निर्वाचन आयोग के आदेशों का अनुपालन करते हुए निर्वाचन की प्रक्रिया को प्रारंभ करते हुए समापन तक करना है। उन्होंने कहा कि जो छोटी मोटी व्यवस्थाएं अपूर्ण है, उन्हें भी पूर्ण कर लिया जाए। निर्वाचन पारदर्शी रूप से सह कुशल संपन्न होना चाहिए।
बता दें कि बागपत लोकसभा सीट के लिए 26 अप्रैल को मतदान होना है, जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया 28 मार्च से शुरू हो रही है। इस दौरान डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय, एडीएम पंकज वर्मा, एएसपी नरेंद्र प्रताप सिंह समेत सभी अधिकारी मौजूद रहे।
बागपत में लोकसभा का चुनाव इस वक्त दिलचस्प मुकाबले के मोड़ पर है। एक ओर राष्ट्रीय लोकदल ने एनडीए के गठबंधन से राजकुमार सांगवान को प्रत्याशी बनाया है तो दूसरी ओर सपा और बसपा ने राजनीतिक पैंतरा चलते हुए ऐसे प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है जिनकी वजह से मुकाबला दिलचस्प होता हुआ दिखाई दे रहा है।