‘लाल’ की शहादत को अवाम के लाखों ‘सलाम’

Millions of people salute the martyrdom of 'Lal'

सम्मान के साथ घर पहुंचा ललित का पार्थिव शरीर, सिवाल से पस्तरा तक लगते रहे अमर रहे के नारे

मेरठ। जानी क्षेत्र के पस्तरा गांव निवासी अग्निवीर जवान की शहादत को सलाम करने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा। सैन्य ट्रक में सम्मान के साथ शहीद जवान का पार्थिव शरीर जैसे ही गंगनहर से सिवालखास की तरफ बढ़ा तो सड़क के दोनों तरफ खड़े गमगीन लोगों ने शहीद जवान को अंतिम विदाई दी। अंतिम यात्रा में सिवाल से पस्तरा तक अमर रहे अमर रहे के नारे लगते रहे और जयकारों से धरती गूंजती रही।

गौरतलब है कि जानी थाना क्षेत्र के पस्तरा गांव निवासी राजपाल पुत्र कालू के तीन पुत्रों में से एक उन्नीस वर्षीय ललित ने जानी के सीएलएम इंटर कॉलेज से इंटर की शिक्षा ग्रहण की और उसके बाद बीए की पढ़ाई के दौरान 2023 में रायबरेली जाट रेजीमेंट से अग्निवीर में भर्ती हो गया। ललित अभी पच्चीस दिन की छुट्टी काटकर नौ जुलाई को ही ड्यूटी पर लौटा था, लेकिन जम्मू कश्मीर के पुंछ में शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे ललित के सबसे बड़े भाई कुलदीप के फोन पर एक कॉल आई और ललित के ड्यूटी के दौरान घायल होने की जानकारी मिली।

ललित के घायल होने की सूचना पर परिवार अभी कुछ समझ भी नहीं पाया था कि जम्मू कश्मीर से ललित के शहीद होने की जानकारी मिली। जवान ललित के शहीद होने की जानकारी जैसे ही परिवार को मिली तो वहां मातम पसर गया और पीड़ित परिवार को सांत्वना देने वालों का तांता लग गया।

Millions of people salute the martyrdom of 'Lal'
Millions of people salute the martyrdom of ‘Lal’

शहीद हुए जवान के भाई ने गमगीन माहौल में बताया कि भाई ललित का ड्यूटी के दौरान पैर लैंड माइन पर पैर पड़ने के कारण घायल होने जानकारी मिली थी, लेकिन इलाज के दौरान ललित शहीद हो गया। रविवार की सुबह करीब दस बजे धरती मां के सपूत और पस्तरा के लाल ललित का पार्थिव देह सैन्य ट्रक में सम्मान के साथ घर पहुँचा। जहां मौजूद भारी भीड़ और उमड़े हुजूम की जुबां पर सिर्फ एक नाम गूंज रहा था, जब तक सूरज चांद रहेगा ललित तेरा नाम रहेगा। अंतिम यात्रा के दौरान बड़े बड़े तिरंगे झंडे लहराते हुए नजर आए और हर तरफ बस एक ही नाम शहीद हुए अग्निवीर जवान ललित का लोगों की जुबां पर था।

शहीद सैनिक का पार्थिव शरीर सिवाल खास से होते हुए पस्तरा गांव पहुंचा, जिसमें बड़ी तादाद में ग्रामीण और जनप्रतिधि शामिल थे। अंतिम संस्कार के दौरान सेना एवं पुलिस के जवानों की रायफल झुकी रही और शहीद अग्निवीर सैनिक को सेल्यूट कर सलामी दी।

शहीद अग्निवीर जवान की अंतिम यात्रा में डीएम वीके सिंह, एसएसपी विपिन टाडा, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, सांसद राजकुमार सांगवान, पूर्व सांसद सतपाल सिंह, विधायक गुलाम मोहम्मद, भाजपा नेता मनिंदर पाल सिंह, पूर्व विधायक जितेन्द्र सतवाई, भाजपा जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, ब्लॉक प्रमुख गौरव चौधरी, रालोद नेता रणवीर दहिया, चेयरमैन सिवाल खास गुलजार चौहान,सपा नेता तसव्वर अली सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि शामिल हुए और शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की।