जब किसी मंदिर में या किसी धार्मिक जगह पर किसी कार्यक्रम का आयोजन होता है. तो वहां उस धर्म से जुड़े हुए सम्माननीय लोगों की तस्वीर लगाई जाती है. या फिर उस धर्म के प्रति कम कर रहे धार्मिक आस्था रखने वाले लोगों की तस्वीर लगाई जाती. है लेकिन तमिलनाडु में जहां एक पार्वती मंदिर में धार्मिक आयोजन हो रहा था. तो वहां जो पोस्टर लगा हुआ था उसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
मंदिर परिसर के बाहर धार्मिक आयोजन के फोटो में एडल्ट स्टार मिया खलीफा का भी पोस्टर लगा हुआ था. शुरू में किसी को एहसास नहीं हुआ. कि उन्होंने क्या गलती कर दी है. लेकिन जब बाद में स्थानीय लोगों को इसकी खबर हुई तो उन्होंने पुलिस को खबर दी. सोशल मीडिया पर पूरा मामला काफी वायरल हो रहा है.
मिया खलीफा के बारे में काफी लोगों को पता है कि वह क्या काम करती है. जिन लोगों को नहीं पता उन लोगों को बता दें वह एक्स एडल्ट पोर्न स्टार हैं. तमिलनाडु के कांचीपुरम एरिया में धार्मिक आयोजन हो रहा था. मंदिर में आदी उत्सव के दौरान देवी अम्मान यानी माता पार्वती की पूजा की जाती है. और इसी आयोजन के लिए क्षेत्रीय लोगों ने मंदिर के बाहर पोस्टर लगवाए थे.
जिनमें में माता पार्वती के साथ क्षेत्रीय लोगों के आधार कार्ड के फोटो भी लगे थे. तो वहीं मिया खलीफा का भी पोस्टर लगा हुआ था. देखते ही देखते यह पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया पोस्टर में मियां खलीफा भगवा कपड़ों में एक बर्तन अपने सर पर रखे हुए नजर आ रहीं थीं. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी वायरल हो रही है.
जब यह पोस्टर सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा तब स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तुरंत ही मंदिर परिसर से इस पोस्टर को हटवाया. पोस्टर में मियां खलीफा की तस्वीर को इस तरह से एडिट करके लगाया था मानों जैसे वह ‘पाल कुदम’ कर रहीं हो. बता दें ‘पाल कुदम’ दक्षिण भारत में दूध के भरे हुए बर्तन को कहा जाता है. इस त्यौहार में देवताओं को चढ़ाया जाता है. जैसे आमतौर पर शिवरात्रि या महाशिवरात्रि के समय भगवान शिव पर दूध अर्पित किया जाता है.