09 03 2024 modi 23670564 926298

मुस्लिम संप्रदाय के लोगों को पीएम मोदी ने दिखाया आईना

0 minutes, 2 seconds Read
  • कांग्रेस के जमाने में आपको फायदा क्यों नहीं मिला
  • मुस्लिम समाज को करना चाहिए आत्ममंथन
  • नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम समाज को दिखाया आईना

राजेश अवस्थी, वरिष्ठ पत्रकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम संप्रदाय के लोगों को आईना दिखाया है। उन्होंने कहा है कि, ‘ मुस्लिम समाज को आत्ममंथन करना चाहिए कि कांग्रेस के जमाने में आपको फायदा क्यों नहीं मिला। मुस्लिम समाज दुनियाभर में बदल रहा है, इसलिए आपको भी बदलना चाहिए।’ पीएम ने कहा कि, ‘मैं नहीं चाहता हूं कि कोई समाज बंधुआ मजदूर की तरह पीएम ने कहा कि मैं नहीं चाहता हूं कि कोई समाज बंधुआ मजदूर की तरह जीए।’ एक न्यूज चैनल को दिए गए इंटरव्यू में पीएम मोदी से सवाल किया गया था कि मुस्लिमों को लगता है कि मोदी आएंगे तो उन्हें खत्म कर देंगे, जिसके जवाब में उन्होंने ये बातें कहीं।

इंटरव्यू में पीएम मोदी से सवाल किया गया था कि 2002 से लेकर 2024 तक 22 साल हो गए, अभी तक मुस्लिम मानकर चल रहे हैं कि पीएम मोदी आएंगे तो उन्हें खत्म कर देंगे। इस पर आप क्या कहना चाहते हैं? इसके जवाब में पीएम मोदी ने कहा, “मैं करीब 25 साल से हेड ऑफ द गवर्नमेटं रहा हूं। गुजरात को लेकर आपको मालूम होगा कि वहां 18वीं-19वीं शताब्दी से ही दंगे होते आए हैं। 10 साल में सात दंगे होते थे। 2002 के बाद से एक भी दंगा नहीं हुआ है।”

पीएम मोदी ने कहा, “गुजरात में मुसलमान आज भी भारतीय जनता पार्टी को वोट देता है। आज मैं पहली बार कह रहा हूं कि मुस्लिम समाज के पढ़े-लिखे लोगों को आत्ममंथन करना चाहिए। सोचिए देश इतना आगे बढ़ रहा है और अगर आपके समाज में कमी है तो इसके क्या कारण हैं..? सरकार की व्यवस्था का फायदा कांग्रेस के जमाने में आपको क्यों नहीं मिला।’ उन्होंने कहा, “कांग्रेस के कालखंड में आप इस दुर्दशा का शिकार क्यों हुए, आपको आत्ममंथन करना चाहिए।”

किस मानसिकता से खराब हो रहा बच्चों का भविष्य? पीएम ने बताया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुस्लिम समाज को संबोधित करते हुए कहा, “आपके मन में जो ये बात है कि हम सत्ता पर बैठाएंगे और उतारेंगे, इससे आपके बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। मुसलमान समाज दुनिया में बदल रहा है।” उन्होंने कहा, “पीएम मोदी ने कहा, “खाड़ी देशों के लोगों के साथ जब मैं बैठता हूं तो वो मुझसे पूछते हैं कि योग की ट्रेनिंग कहा लेनी है।

कोई मुझे बताता है कि मेरी पत्नी योगा सीखने भारत जाती है। यहां पर योग को हिंदू-मुसलमान बना दिया गया।” उन्होंने कहा, “मैं मुस्लिम समाज से आग्रह पूर्वक कहता हूं कि कम से कम अपने बच्चों की जिंदगी की तो सोचिए। मैं नहीं चाहता हूं कि कोई समाज बंधुआ मजदूर की तरह जीए, क्योंकि आपको कोई डरा रहा है।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “अगर आपको भाजपा से डर लगता है तो आप जाइए एक बार पार्टी कार्यालय में बैठिए। वहां से कोई आपको निकालेगा थोड़े ही। 50 लोग वहां बैठे रहते हैं। आप जाइए देखिए वहां क्या हो रहा है।”

author

News Desk

आप अपनी खबरें न्यूज डेस्क को eradioindia@gmail.com पर भेज सकते हैं। खबरें भेजने के बाद आप हमें 9808899381 पर सूचित अवश्य कर दें।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com