yoga

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर मोदी ने शेख हसीना को भेजा बधाई संदेश

0 minutes, 0 seconds Read

ढाका। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बंगलादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को बधाई संदेश भेजा है। मोदी ने अपने संदेश में कहा , “ संयुक्त राष्ट्र में 2014 में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मान्यता दी थी। इस साल विश्व भर में सातवीं बार योग दिवस मनाया जाएगा।

पिछले साल की तरह हालांकि इस बार भी योग दिवस के मौके पर कोविड -19 महामारी का साया है।”

उन्होंने कहा , “ हमारे योद्धा कोरोना के खिलाफ लड़ रहे हैं। पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के बाद से महामारी से निपटने की दिशा में सकारात्मक प्रगति हुई है। चिकित्सा विज्ञान ने इस वायरस की प्रकृति को समझा है। हम महामारी से लड़ने के लिए कई टीकों के माध्यम से लोगों की रक्षा कर रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि बहुत जल्द इस महामारी पर मानवता की जीत होगी।”

संदेश में कहा गया है कि योग हमारे दिमाग और शरीर को ठीक रखता है। कोरोना किसी व्यक्ति को संक्रमित कर सकता है, लेकिन योग शरीर में ऊर्जा बढ़ाकर बीमारी को रोकने में मदद करता है।

उन्होंने कहा , “ मुझे यकीन है कि आपकी सरकार इस दिवस का समर्थन करना जारी रखेगी। मैं आप और आपके परिवार तथा आपकी जनता के अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।”

author

Pratima Shukla

प्रतिमा शुक्ला डिजिटल पत्रकार हैं, पत्रकारिता में पीजी के साथ दो वर्षों का अनुभव है। पूर्व में लखनऊ से दैनिक समाचारपत्र में कार्य कर चुकी हैं। अब ई-रेडियो इंडिया में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहीं हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com