More than 50 deaths in the country due to Corona virus, number of infected reached 1,965

author
0 minutes, 6 seconds Read

coronavirus outbreak %2B%25287%2529


नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में COVID​​-19 के मामलों की संख्या गुरुवार को 1,965 हो गई, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 50 हो गई। इस संक्रमण से अब तक कुल 150 लोग या तो ठीक हो गए या उन्हें छुट्टी दे दी गई और कुछ दूसरे देश में चले गए।

मंत्रालय के अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार सुबह नौ ताजा मौतें हुईं – महाराष्ट्र से चार, मध्य प्रदेश से तीन और आंध्र प्रदेश और पंजाब से एक-एक।

इस प्रकार, महाराष्ट्र ने देश में अब तक की सबसे अधिक मौतों (13), गुजरात (6), मध्य प्रदेश (6), पंजाब (4), कर्नाटक (3), तेलंगाना (3), पश्चिम बंगाल (3), दिल्ली (2), जम्मू और कश्मीर (2), उत्तर प्रदेश (2) और केरल में (2) की रिपोर्ट प्राप्त की है। आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, बिहार और हिमाचल प्रदेश ने एक-एक मौत की सूचना दी है।
महाराष्ट्र में 335 से महाराष्ट्र में 265 संक्रमण और तमिलनाडु में अब तक 234 संक्रमण के साथ महामारी की पुष्टि की गई। दिल्ली में मामलों की संख्या 152 हो गई है।
उत्तर प्रदेश में अब तक 113 पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं, जबकि कर्नाटक में मामले 110 तक और तेलंगाना में 96 हो गए हैं। राजस्थान में 108 मामले, मध्य प्रदेश में 99 मामले, आंध्र प्रदेश 86, गुजरात 82, जबकि जम्मू और कश्मीर में 62 सकारात्मक मामले सामने आए हैं। अब तक रोगियों।

पंजाब में 46 सीओवीआईडी ​​-19 मामले दर्ज किए गए हैं जबकि हरियाणा में 43 मामले सामने आए हैं। पश्चिम बंगाल में मामलों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है। बिहार में 23 जबकि चंडीगढ़ में 16 और लद्दाख में 13 मामले दर्ज किए गए हैं।

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह से दस मामले सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में नौ पॉजिटिव मरीज हैं, जबकि उत्तराखंड में अब तक सात मामले सामने आए हैं।

गोवा में पांच कोरोनावायरस के मामले सामने आए हैं। ओडिशा में चार मामले हैं जबकि पुडुचेरी और हिमाचल प्रदेश में तीन-तीन मामले दर्ज किए गए हैं। असम, झाखंड, पुडुचेरी, मिजोरम और मणिपुर ने एक-एक मामला दर्ज किया है।

Send Your News to +919458002343 email to eradioindia@gmail.com for news publication to eradioindia.com
author

editor

पत्रकारिता में बेदाग 11 वर्षों का सफर करने वाले युवा पत्रकार त्रिनाथ मिश्र ई-रेडियो इंडिया के एडिटर हैं। उन्होंने समाज व शासन-प्रशासन के बीच मधुर संबंध स्थापित करने व मजबूती के साथ आवाज बुलंद करने के लिये ई-रेडियो इंडिया का गठन किया है।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com