Motigarpur-Dostpur Road पर झाड़ियों में मिली नवजात
Motigarpur-Dostpur Road पर झाड़ियों में मिली नवजात

Motigarpur-Dostpur Road पर झाड़ियों में मिली नवजात

0 minutes, 2 seconds Read
  • सुल्तानपुर, संवाददाता

Motigarpur-Dostpur Road पर ढेमा बाजार के पास स्थित मुड़हा माइनर के नजदीक झाड़ियों में मंगलवार को शाम करीब एक नवजात बच्ची पाई गई है। उसकी आवाज सुनकर स्थानीय लोग जब वहां पहुंचे, तो बच्ची एक कपड़े में लिपटी चीटियों के बीच चिल्ला रही थी।

उच्च प्राथमिक विद्यालय ढेमा में कार्यरत रसोइया शोभावती पत्नी बाबूराम ने उसे उठाकर साफ किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मोतिगरपुर राजकुमार ने एंबुलेंस की मदद से नवजात को सीएचसी मोतिगरपुर ले गए।

क्षेत्र के कटरा बाजार निवासी गीता पत्नी शिवकुमार ने पुलिस की मौजूदगी में नवजात बच्ची को पालन पोषण के लिए ले लिया है। गीता निसंतान है। गीता का पति शिवकुमार ठेला लगाकर फल बेचता है।

author

News Desk

आप अपनी खबरें न्यूज डेस्क को eradioindia@gmail.com पर भेज सकते हैं। खबरें भेजने के बाद आप हमें 9808899381 पर सूचित अवश्य कर दें।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com