सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने सुनी जन समस्याएं
बागपत। राष्ट्रीय लोक दल कार्यालय पर बागपत लोकसभा के सांसद डॉ राजकुमार सांगवान ने जनता दरबार का आयोजन किया जिसमें सैकड़ों की तादात में लोगों ने पहुंचकर लाभ उठाया। इस दौरान सांसद ने लिखित प्रार्थना पत्र लेकर संबंधित अधिकारी को प्रेषित कर आमजनों को रिसीविंग कॉपी प्रदान की तथा अधिकतम समस्याओं का हाथों हाथ निस्तारण कराया।
कई माह से लंबित जन-समस्याओं के निस्तारण हेतु अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देशित करते हुए राजकुमार सांगवान ने कहा कि जनता को समुचित न्याय मिले यही हमारी प्राथमिकता है।
आपको बता दें कि जनता दरबार के दौरान पूरे वक्त सांसद ने खड़े होकर जन संवाद किया तथा समस्याओं को गंभीरता से सुना। सांसद की उदारवादी कार्यशैली जनता के बीच प्रशंसा का विषय बना रहा।
रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने चौधरी परिवार की परम्परागत सीट पर इस बार डॉ. राजकुमार सांगवान को प्रत्याशी बनाया तथा उनके भरोसे पर शत-प्रतिशत खरा उतरते हुए सांसद डॉ. राजकुमार ने किसानों व आम जनता की समस्याओं को प्रमुखता से उठाने का मन बनाया है।
Share this content: