kab se hai Chaitra Navratri 2024 date 2024 02 0e3b21c94b8eab389b7c9f37676c73c6

Navratri 2024 Dates: इस बार नवरात्रि में करें इस समय अनुष्ठान: हिमांशु त्रिपाठी

0 minutes, 6 seconds Read

Navratri 2024 Dates: इस वर्ष दिनांक 9 अप्रैल 2024 से चैत्र शुक्ल पक्ष नवरात्रि प्रारंभ हो रहे है और 17 अप्रैल 2024 तक चलेंगे।कलश स्थापना मुहूर्त प्रातः 7:51 से 9:46 तक 11:55 से 12:50 तक दोपहर 2:28 से 3:18 तक

    इस नवरात्रि मां पार्वती माता लक्ष्मी और माता सरस्वती इन तीनों का विशेष आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु एक दिव्या एवं सिद्ध मंत्र आपको देने जा रहा हूं जो अपने आप में ही सिद्ध है जो इन तीनों देवियों का संपूर्ण आशीर्वाद एवं लाभ देने में स्वता ही सक्षम है वह मंत्र मां जगत जननी जगदंबा माता दुर्गा का है जो इन तीनों देवियों का एका रूप है और और इन्हीं से ही संसार में नवदुर्गा के नाम से विख्यात हुई।
    मंत्र है = (“ॐ ह्रीं दुं दुर्गायै नम:”)

    इस मंत्र को प्रतिदिन 11 माला प्रातः काल अथवा रात्रि के समय करें नहीं तो पांच वाला प्रातः काल और पांच माला रात्रि के समय करें तत्पश्चात आरती करें।इस मंत्र का जाप करने से पहले आपको एक लाल आसन लाल वस्त्र एक घी का दीपक एक माता रानी की तस्वीर थोड़ा सा फल फूल मिष्ठान धूप दीप गंद रुद्राक्ष की माला अथवा जिस माला से आप जब करते हो वह माला भी आप ले सकते हैं।इसके अलावा यदि आप दुर्गा चालीसा का 11 पाठ सुबह और 11 पाठ शाम को करते हैं एक घी का दीपक जलाकर पूर्ण श्रद्धा भाव से धूप गंद चावल फल फूल मिष्ठान आदि चढ़कर उनकी आराधना करते हैं तब भी आपको मां दुर्गा की विशेष कृपा के पात्र बन जाते हैं।

    नोट: किसी भी देवी देवता की पूजा में अगरबत्ती का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए जब भी करें या तो धूपबत्ती अथवा चंदन के कोन उनका इस्तेमाल करना ज्यादा अच्छा है।इस नवरात्रि कोई भी तिथि घाटी या बड़ी नहीं है सभी तिथियां संपूर्ण है पूरे 9 दिन 9 तिथियां ना कम ना ज्यादा

    चैत्र नवरात्र 2024 कैलेंडर


    1. चैत्र नवरात्र का पहला दिन – 09 अप्रैल, 2024 – मां शैलपुत्री पूजा
    2. चैत्र नवरात्र का दूसरा दिन – 10 अप्रैल, 2024 – मां ब्रह्मचारिणी पूजा
    3. चैत्र नवरात्र का तीसरा दिन – 11 अप्रैल, 2024 – मां चंद्रघंटा की पूजा
    4. चैत्र नवरात्र का चौथा दिन – 12 अप्रैल, 2024 – मां कुष्माण्डा पूजा
    5. चैत्र नवरात्र का पांचवा दिन – 13 अप्रैल, 2024 – मां स्कन्दमाता पूजा
    6. चैत्र नवरात्र का छठा दिन – 14 अप्रैल, 2024 – मां कात्यायनी पूजा
    7. चैत्र नवरात्र का सातवां दिन – 15 अप्रैल, 2024 – मां कालरात्रि पूजा
    8. चैत्र नवरात्र का आठवां दिन – 16 अप्रैल, 2024 – मां महागौरी पूजा
    9. चैत्र नवरात्र का नौवां दिन – 17 अप्रैल, 2024 – मां सिद्धिदात्री पूजा और रामनवमी
    10. चैत्र नवरात्र का दसवां दिन – 18 अप्रैल, 2024 – मां दुर्गा विसर्जन
    author

    Neha Singh

    नेहा सिंह इंटर्न डिजिटल पत्रकार हैं। अनुभव की सीढ़ियां चढ़ने का प्रयत्न जारी है। ई-रेडियो इंडिया में वेबसाइट अपडेशन का काम कर रही हैं। कभी-कभी एंकरिंग में भी हाथ आजमाने से नहीं चूकतीं।

    Similar Posts

    error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com