बुढ़ाना (नसीम कुरैशी)। टीवी व फिल्म एक्ट्रेस श्वेता बासु प्रसाद ने बीते कल अपनी जन्मदिन की पार्टी कई सेलिब्रिटीज के साथ मिलकर बड़े ही ग्रैंड अंदाज में मनाई। अभिनेत्री श्वेता बासु प्रसाद अब 30 साल की हो गई हैं। एक्ट्रेस श्वेता बासु प्रसाद ने टीवी के साथ साथ फिल्म इंडस्ट्री के अपने कुछ चुनिंदा दोस्तों के साथ अपने इस खास दिन को सेलिब्रेट किया। श्वेता बासु प्रसाद ने मुंबई के एक बार में ये ग्रैंड पार्टी अरेंज की।
इस पार्टी में कई जाने-माने चहरे पहुंचे। श्वेता बासु प्रसाद की पार्टी में लोगों ने खूब मस्ती की। लोगों ने पार्टी के दौरान खूब डांस किया और उनकी फन फोटोज भी सोशल मीडिया पर सामने आई। इस एक्ट्रेस की ग्रैंड पार्टी की काफी सारी फोटोज सामने आई हैं। जिसमें इन फोटोज में फिल्म एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आ रहे हैं। श्वेता बासु प्रसाद की पार्टी में टीवी के कई और जाने-माने एक्टर्स भी पहुंचे थे।
पार्टी की फोटोज खुद श्वेता बासु प्रसाद ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। श्वेता बासु प्रसाद ने एक्टर नवाजुद्दीन के साथ भी अच्छा वक्त बिताया है। उन्होंने भी पार्टी में पहुंच कर एक्ट्रेस को विशेज दी। एक्ट्रेस की पार्टी में काफी क्लोज फ्रेंड्स भी पहुंचे थे। फिल्म एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी, साकिब सलीम, सुहैल नैय्यर और फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर भी पार्टी में शामिल हुए। श्वेता बासु प्रसाद ने रेड ड्रेस के साथ बोल्ड मेकअप कैरी किया था। उन्होंने बालों को टाई करके रखा। एक्ट्रेस का लुक काफी अच्छा लग रहा था। लोगों ने पार्टी में खूब एन्जॉय किया।
इंस्टाग्राम पर पड़ी इनकी फोटो को देखकर भी आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं। पार्टी में पहुंचे सभी एक्टर्स काफी कूल लग रहे थे। सभी ने ओकेजन के हिसाब से ड्रेस कारी की थी। गौरतलब है कि श्वेता बासु प्रसाद आखिरी बार जी 5 फिल्म में कॉमेडी कपल में साकिब सलीम के साथ देखी गई थी। उन्होंने लोकप्रिय टेलीविजन शो कहानी घर घर की में एक बाल कलाकार के रूप में काम किया था। करिश्मा का करिश्मा शो में भी नजर आ चुकी है। मकड़ी और इकबाल जैसी फिल्मों में भी उनके अभिनय को लोगों ने खूब पसंद किया था।