Mrt 4 3 jpg

Ganga safai abhiyan: मखदुमपुर गंगा घाट पर चलाया’निर्मल गंगा ‘ सफाई अभियान

0 minutes, 1 second Read

मेरठ। एनवायरमेंट क्लब की ओर से हस्तिनापुर के मखदुमपुर गंगा तट पर ‘निर्मल गंगा’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें तट पर साफ-सफाई की गई।
सफाई अभियान में दीवान कॉलेज मेरठ के बीबीए विभाग के छात्रों ने भी प्रतिभाग किया और संयुक्त रूप से क्लब और कॉलेज की टीम ने तट साफ किया। कूड़ा उठाया। 40 डिग्री तापमान में 30 टीम सदस्यों ने डेढ़ घंटे में 40 किलो से भी अधिक कूड़ा उठाकर समाज को गंगा किनारे स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया। सफाई अभियान के बाद सभी ने वन विभाग मेरठ के सौजन्य से ‘गंगा व्याख्यान केंद्र’ भ्रमण किया। जहां युवाओं ने गंगा और उसकी सहायक नदियों और हस्तिनापुर वन्यजीव अभयारण्य के बारे में जानकारी हासिल की।


क्लब संस्थापक सावन कन्नौजिया ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि आज हमारी वजह से हमारी नदियां प्रदूषित हो रही हैं. नदियों की बिगड़ती हालत की चिंता का समय अब ​​चला गया है, अब उनकी सफाई और संरक्षण के लिए काम करने का समय है। आज के समय की मांग है कि युवा बड़ी संख्या में आगे आएं और गंगा जैसी अन्य नदियों के बारे में सोचें और अपनी धरती के प्रति अपना कर्तव्य निभाएं।

इस अवसर पर क्लब ने यह संकल्प भी लिया कि वर्षभर हर गंगा स्नान के दौरान टीम मखदुमपुर घाट पहुंचकर श्रद्धालुओं को गंगा की स्वच्छता के प्रति जागरुक भी करेगी। कॉलेज के निदेशक श्री राजीव कुमार ने सभी का उत्साहवर्धन किया और गंगा व अन्य नदियों की स्वच्छता बनाए रखने का आह्वान किया।
इस मौके पर सावन कन्नौजिया, राजीव कुमार, निखिल, गीतिका शुक्ला, सोनू, सुधीर कुमार, आदित्य, गुरलीन, समर्थ सिंह, अर्जुन शर्मा, विधि, अमन, उदित, विनय, प्रतीक, रचित, दिव्यांशी, मयंक, काजल, अंजलि, शोभित, श्रुति, रिजवान, आशीष समेत अन्य युवा मौजूद रहे।

author

Santram Pandey

पत्रकारिता के 40 बसंत पार कर चुके संतराम पांडे, पूर्णकालिक पत्रकार हैं और खाटी पत्रकारिता के जीवंत उदाहरण स्वरूप अंकुरित प्रतिभाओं को सहयोग प्रदान कर रहे हैं। वर्तमान में ई-रेडियो इंडिया के वरिष्ठ संपादक हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com