Cocahing Centre

कोचिंग संस्थानों पर अब कोर्ट ने कसना शुरू कर दिया शिकंजा

0 minutes, 3 seconds Read

ब्यूरो रिपोर्ट नई  दिल्ली

दिल्ली की राऊ कोचिंग के बेसमेंट में चल रही लाइब्रेरी में पानी भर जाने से हुई तीन छात्रों की मौत ने सारे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा था। हादसे के बाद जागे अफसरों ने दिल्ली में चल रहे कोचिंग संस्थानों में कई अनियमितताएं पकड़ी। इससे पता चलता है कि आईएएस व अन्य उच्च सेवाओं की परीक्षा में सफल होने की हसरत लिए छात्र-छात्राएँ कितने जोखिमों के बीच इन संस्थानों में पढाई करते हैं। शायद इसीलिए सुप्रीम कोर्ट ने इन्हें ‘डेथ सेन्टर’ यानि मौत का घर का नाम दे दिया।

शीर्ष अदालत ने साफ कहा है कि ये कोचिंग संस्थान बच्चों की  जिन्दगी के साथ खेल रहे हैं। कोर्ट का कहना  है कि किसी भी कोचिंग संस्थान को तबतक संचालन की अनुमति नहीं मिलनी चाहिए, जब तक कि वह सुरक्षा मानकों को पूरा न करता हो। यह तो सभी जानते हैं कोचिंग चलाना अब काफी मुनाफे का धंधा बन गया है। ये संस्थान बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं की भर्ती तो कर लेते हैं, लेकिन उनकी आवश्यक सुरक्षा और सुविधाओं के मामले में पूरे आपराधिक ढंग से कतरब्योंत करते हैं। जिन अफसरों पर नियमों का पालन कराने की जिम्मेदारी है, वे भी किसी खास वजह से महज कागजी खानापूर्ति की औपचारिकता बरतकर इन कोचिंग मालिकों की मदद करते हैं।

तीन बच्चों की असमय मौत के बाद ही सह, अब जबकि इन संस्थानों की मनमानी एक-एक करके सने आ रही है  तो यह जरूरी है  कि नियमों का पालन न करने वाले इन धंधेबाजों को सख्त सजा दिलाई जाए। यह व्यवस्थागत लापरवाही का ही नतीजा है कि कोचिंग संस्थानों के मालिक लगातार मनमानी करते जा रहे हैं। इसलिए इन कमियों को पहचान कर इनमें  सुधार के लिए भी  कंडे कदम उठाए जाने चाहिए।

author

News Desk

आप अपनी खबरें न्यूज डेस्क को eradioindia@gmail.com पर भेज सकते हैं। खबरें भेजने के बाद आप हमें 9808899381 पर सूचित अवश्य कर दें।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com