मकर संक्रांति पर 151 जरूरतमंदों को मिले कंबल

मकर संक्रांति पर 151 जरूरतमंदों को मिले कंबल

पुरखीपुर में खिचड़ी भोज का आयोजन, सामाजिक समरसता का संदेश

कूरेभार सुल्तानपुर। मकर संक्रांति के अवसर पर गुरुवार दोपहर एक बजे कूरेभार ब्लॉक के पुरखीपुर गांव स्थित इछुरी सागर तट पर एक सामाजिक सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया। राज इंटर कॉलेज व राज पब्लिक स्कूल के प्रबंधक और पूर्व प्रधान रमेश वर्मा के नेतृत्व में 151 जरूरतमंदों को खिचड़ी भोज के साथ कंबल वितरित किए गए।इस कार्यक्रम में क्षेत्र के संभ्रांतजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

खिचड़ी भोज में सभी वर्गों के लोगों ने भाग लिया, जिससे सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश प्रसारित हुआ।मुख्य अतिथि कूरेभार ब्लॉक प्रमुख ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। उन्होंने कहा कि ऐसे जनसेवा के कार्य समाज में आपसी भाईचारे और समरसता को मजबूत करते हैं। ब्लॉक प्रमुख ने मकर संक्रांति जैसे पर्व पर ऐसे आयोजनों को सराहनीय बताया, जो समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता दर्शाते हैं।

कार्यक्रम के दौरान सभी व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित रहीं। जरूरतमंदों को सम्मानपूर्वक कंबल वितरित किए गए और सभी के लिए खिचड़ी प्रसाद की व्यवस्था की गई थी। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए आयोजकों को धन्यवाद दिया।कार्यक्रम के अंत में आयोजक समाजसेवी रमेश वर्मा ने उपस्थित सभी अतिथियों, ग्रामीणों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि समाज के प्रति सेवा भाव ही जीवन का मूल उद्देश्य है और ऐसे आयोजन भविष्य में भी जारी रहेंगे। इस अवसर पर बी. इंडियन स्कूल के प्रबंधक कमल नयन वर्मा, ग्राम प्रधान राजेश सिंह, शिव कुमार दूबे, कमलेश वर्मा, चिंता राम वर्मा, राम नयन वर्मा, राम सहाय वर्मा, राम नेवाज, राम चन्द्र वर्मा, संदीप वर्मा, अरुण वर्मा, हरीश वर्मा, अविनाश कुमार और जगदीश कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।