Online application for computer training: Backward Classes Welfare Officer
Online application for computer training: Backward Classes Welfare Officer

कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु करें ऑनलाईन आवेदन: पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी

0 minutes, 3 seconds Read
  • मेरठ, ई-रेडियो इंडिया

जिला पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी शैलेष राॅय ने बताया कि निदेशक, पिछड़ा वर्ग कल्याण, उ0प्र0, लखनऊ के पत्र के द्वारा पिछड़ा वर्ग के बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए संचालित ओ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना को वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु से आॅनलाईन किया गया है।

उन्होने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत जनपद के नीलिट से ओ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा दिनांक 23 मई, 2022 से 28 मई, 2022 तक प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए विभागीय वेबसाइट obccomputertraining.upsdc.gov.in पर दिये गये लिंक पर आॅनलाइन आवेदन किया जाना एवं मान्यता से सम्बन्धित अभिलेखों व आधारभूत ढाॅंचे का विवरण अपलोड करना है।

उन्होने बताया कि अन्य पिछड़े वर्ग के (10$2) इण्टरमीडिएट न्यूनतम शैक्षिक अर्हता युवक/युवतियों द्वारा “ओ“लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण कराने हेतु विभागीय वेबसाइट obccomputertraining.upsdc.gov.in पर आॅनलाईन आवेदन दिनांक 07 जून, 2022 से 20 जून, 2022 तक किया जा सकता है। इस हेतु दिशा-निर्देश/समय-सारिणी उक्त वेबसाईट पर प्रदर्शित कर दी गयी है।

उन्होने बताया कि नीलिट से ओ लेवल एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु मान्यता प्राप्त संस्थाओं/प्रशिक्षणार्थियों द्वारा आॅनलाईन आवेदन/संलग्न अभिलेखों में यदि कोई सूचना/तथ्य त्रुटिपूर्ण/गलत/फर्जी पाये जाते है, तो इसका पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित संस्था/प्रशिक्षणार्थियों का होगा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी को ऐसे आवेदनों को निरस्त करने का पूर्ण अधिकार होगा। निर्धारित तिथि के उपरान्त ऐसे आवेदनों पर पुनः विचार नही किया जायेगा।

author

News Desk

आप अपनी खबरें न्यूज डेस्क को eradioindia@gmail.com पर भेज सकते हैं। खबरें भेजने के बाद आप हमें 9808899381 पर सूचित अवश्य कर दें।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com