पुलिस ने किया चोरी का खुलासा, 3 गिरफ़्तार

Police reveals theft, 3 arrested
Police reveals theft, 3 arrested
  • फाईज़ अली सैफी || ई-रेडियो इंडिया

गाज़ियाबाद। थाना टीला मोड़ पुलिस ने कृष्णा विहार इलाके में स्थित बिजली की दुकान में हुई चोरी का खुलासा करते हुए तीन चोरों को गिरफ़्तार किया हैं। पुलिस को इनके पास से मिक्सर-जूसर, टीवी-रिमोट व एलइडी बल्ब भी बरामद हुए हैं।

पुलिस को पकड़े गए अभियुक्तों ने अपना नाम वीरेंद्र पुत्र राजपाल निवासी थाना लोनी, दूसरे ने अमन पुत्र राजेश निवासी थाना टीला मोड़ और तीसरे ने छोटू पुत्र सतीश निवासी थाना साहिबाबाद गाज़ियाबाद बताया हैं।

Advertisement

आपको बताते चलें कि गत् 16 जनवरी को कृष्णा विहार स्थित एक बिजली की दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई थी। जिसमें दुकान में रक्खा बिजली का सामान चोरी कर लिया गया था। जिसके चलते थाना हाजा पर मुकदमा दर्ज किया गया था तथा अज्ञात चोरों की तलाश की जा रही थी।

आपको बता दें कि इसी कड़ी में थाना टीला मोड़ पुलिस ने सोमवार देर रात्रि चेकिंग के दौरान मिली मुखबिर की सूचना पर सामुदायिक भवन के पास कोयल एनक्लेव से बिजली दुकान में चोरी करने वाले तीनों चोरों को गिरफ़्तार कर लिया हैं,,जिनके पास से एक मिक्सर-जूसर, छह टीवी-रिमोट व सात एलईडी बल्ब भी बरामद हुए हैं।

थाना टीला मोड़ प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक पकड़े गए अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, जिनके विरुद्ध कई मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस ने इनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करके इनको जेल भेज दिया हैं।

Newspaper1

पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 5 हजार में एक माह के लिये-

अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।

इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-

  • आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
  • 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
  • 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
  • फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
  • नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
  • नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
  • परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
  • कमेंट‍्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
  • www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
  • अभी ह्वाट‍्सअप करें: 09458002343
  • ईमेल करें: eradioindia@gmail.com
e service mantra profile Copy