रणवीर ने आलिया को दिया वेडिंग एनिवर्सरी का महंगा तोहफा

aa Cover kko8g3au6hn52sm4ej5ad49994 20180620215210.Medi jpeg

ई रेडियो इंडिया

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। दोनों ने पिछले साल 14 अप्रैल 2022 के दिन परिवार की उपस्थिति में शादी रचाई थी। हाल ही में दोनों की वेडिंग एनिवर्सरी थी। इस दौरान कपल को उनके बांद्रा स्थित निर्माणाधीन घर के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान आलिया भट्ट के हाथ में फैंस को कुछ ऐसा दिखा, जिसके बाद उसकी जमकर चर्चा हो रही है। दरअसल रणबीर ने वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर कुछ ऐसा तोहफा दिया है, जो काफी महंगा है।

रणबीर कपूर ने अपनी वेडिंग एनिवर्सरी को खास बनाने के लिए अपनी लेडी लव को स्पेशल फील कराया है। अभिनेता ने इस खास मौके पर काफी खर्चा किया है। हाल ही में रणबीर कपूर को एयरपोर्ट पर एक चैनल बैग के साथ स्पॉट किया गया, जिसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि वह उन्होंने अपनी पत्नी आलिया भट्ट के लिए लिया है।