pawan singh jyoti jpg

टूटने से बचा पवन सिंह और ज्योति का घर

0 minutes, 1 second Read

भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह बीते काफी वक्त से अपनी शादीशुदा जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। अभिनेता की पत्नी ज्योति सिंह ने बीते वर्ष उन पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। दोनों तलाक लेना चाहते थे और इसका मामला आरा कोर्ट में चल रहा था। इस खूबसूरत जोड़ी के बीच आई दरार से फैंस काफी निराश थे।

लेकिन, अब उनके लिए खुशखबरी है। पवन सिंह और ज्योति का घर टूटने से बच गया है। दोनों अब तलाक नहीं ले रहे हैं। ज्योति सिंह के एक सोशल मीडिया पोस्ट के बाद यह खबर चल रही है कि पवन सिंह और ज्योति के रिश्ते अब ठीक हो गए हैं।

ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पोस्ट साझा कर भोजपुरी गायिका बबीता मिश्रा का आभार जताया है। उन्हों ने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘थैंक्यू बबीता दीदी आपकी सारी कोशिशों के लिए’। ज्योति की इस स्टोरी के स्क्रीनशॉट के साथ बबीता ने एक वीडियो बनाया है। इसके साथ कैप्शन लिखा है, ‘तुम्हें खूब प्यार मेरी प्यारी बहन। भगवान आपको उन बुरी नजरों से हमेशा बचाकर रखे, जिसने आपका अपमान किया’।

author

Pratima Shukla

प्रतिमा शुक्ला डिजिटल पत्रकार हैं, पत्रकारिता में पीजी के साथ दो वर्षों का अनुभव है। पूर्व में लखनऊ से दैनिक समाचारपत्र में कार्य कर चुकी हैं। अब ई-रेडियो इंडिया में बतौर कंटेंट राइटर कार्य कर रहीं हैं।

Similar Posts

error: Copyright: mail me to info@eradioindia.com