Rashifal 25 feb 2021, Horoscope 25 Feb: Get all Horoscope here of 25 feb 2021
मेष: आज आपकी किस्मत आपके साथ है ǀ आप अपने समस्या को सुलझा लेने की कुशलता से सबको अचरज में डाल देंगेǀ सहकर्मी आपसे प्रभावित होंगेंǀ आज कोई दोस्त मिल सकता है आपका आत्मविश्वास देकने लायक होगा और आपको एक नया काम मिलेगाǀ खुश रहें और अपनों के साथ ख़ुशी बाँटेंǀ आपका दिन कुल मिलाकर मजेदार रहेगाǀ
वृष: आज आप शारीरिक और मानसिक रूप से आश्चर्यजनक सकारात्मक ऊर्जा महसूस करेंगे। जिसकी वजह से कई महत्वपूर्ण निर्णय लेने में भी आपको आसानी होगी। युवाओं को अपनी योग्यता के अनुरूप उचित परिणाम हासिल होने वाले हैं।
मिथुन: मंगल आपके बारहवें स्थान पर गोचर करेंगे। मंगल के इस गोचर के प्रभाव से आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, लेकिन इस दौरान आपको थोड़ा गुस्सा आ सकता है। साथ ही आपको अपने शत्रुओं से सावधान रहने की जरूरत है। अत: मंगल के शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए खाकी रंग की टोपी या पगड़ी से अपना सिर ढक्कर रखें। साथ ही मंगल का यंत्र धारण करें।
कर्क: मंगल आपके ग्यारहवें स्थान पर गोचर करेंगे। मंगल के इस गोचर के प्रभाव से आपको अपने जीवन में संघर्ष करना पड़ सकता है। भाई-बहनों से मदद पाने में भी थोड़ी देर हो सकती है। इस दौरान मंगल के अशुभ फलों से बचने के लिए और शुभ फल सुनिश्चित करने के लिए तिल के लड्डू बनाकर मंदिर में दान करें।
सिंह: कार्यक्षेत्र संबंधी अशुभ समाचार मिलने से तनाव होगा। आज के दिन आपको बहुत संभलकर रहना होगा खुश रहें और अपनों के साथ ख़ुशी बाँटें सम्मान में वृद्धि का योग बन रहा है। परिवार के साथ आपके भाग्य 90 प्रतिशत साथ है।
कन्या: आज आप एक बहुत बड़ी साझेदारी को अंतिम रूप देने वाले हैं लेकिन आपको अपने पार्टनर को अपने मिशन और लक्ष्यों के बारे में स्पष्ट बता देना चाहिए ǀ यदि कोई विवाद हुआ भी तो आपके भावनाओं में बह जाने की सम्भावना है,इस प्रवृति पर नियंत्रण रखें ǀ आप दिन का अंतिम हिस्सा किसी बोद्धिक कार्यकलाप या कलाकारी सम्बन्धी रूचि में लगा सकते हैं ǀ
तुला: आप सकारात्मक तरंगों से भरपूर हैं ǀलेकिन इसे औरों के साथ ना बाँटें, लोग आपकी सलाह का सम्मान नही करेंगेǀ रचनात्मक उर्जा से भरे होने के बावजूद भी चुपचाप बैठा रहना आपके लिए तनाव का कारण बन सकता है,लेकिन इससे परेशान न हों ǀआपकी पहचान को कोई नुकसान नही होगा,केवल इसमें देरी हो सकती है ǀ
वृश्चिक: आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहेगा। आपका पारिवारिक जीवन बेहद खुशनुमा रहेगा। परिवार में कुछ अच्छी बातें होंगी और लोग एक दूसरे से प्रेम का भाव रखेंगे। आप प्रेम जीवन जी रहे हैं तो आपको सुखद नतीजे प्राप्त होंगे। आपका प्रिय आपके मन को खुश करने वाली बातें करेगा। आप शादीशुदा हैं तो दांपत्य जीवन में उतार-चढ़ाव के बावजूद स्थितियां काफी बेहतर रहेंगी।
धनु: आज के दिन किसी की कमियों को लेकर उनका मजाक ना बनाएं. अन्यथा भविष्य में आप भी हास्य का पात्र बन सकते हैं. बॉस से कहासुनी की आशंका है. जो लोग व्यापार शुरू करने जा रहे हैं, उनको बड़े व्यापारियों से सहयोग और मार्गदर्शन लेना लाभप्रद होगा. फूलों का व्यापार करने वालों को अच्छा मुनाफा होगा।
मकर: आज किसी भी काम को करते समय आपको अपना मन शांत जुड़े बड़े फैसले आपको सोच-समझकर ही लेने चाहिए। आज किस्मत के भरोसे आपको बिल्कुल नहीं रहना चाहिए। अगर आप यात्रा करने की सोच रहे है तो आप रस्ते में किसी जाम में फंस सकते है। स्टूडेंट्स के लिए आज का दिन सामान्य रहेगा।
कुंभ: संतान के दायित्व की पूर्ति होगी। आर्थिक पक्ष मजबूत होगा। उपहार या सम्मान में वृद्धि होगी। जीविका के क्षेत्र में प्रगति होगी। व्यावसायिक मामलों में सफलता मिलेगी। आपका दिन अच्छा रहेगा।
मीन: आज ग्रह स्थिति आपके पक्ष में है। आलस्य छोड़कर पूरी ऊर्जा व आत्मविश्वास से अपने कार्यों के प्रति समर्पित रहें। समय आपके लिए नयी उपलब्धियां बना रहा है। आय के स्रोत भी बढ़ेंगे।
पूरे देश में करें विज्ञापन सिर्फ 10 हजार में एक माह के लिये-
अगर आपके व्यवसाय, कम्पनी या #प्रोडक्ट की ब्राडिंग व #प्रमोशन अनुभवी टीम की देखरेख में #वीडियो, आर्टिकल व शानदार ग्राफिक्स द्वारा किया जाये तो आपको अपने लिये ग्राहक मिलेगें साथ ही आपके ब्रांड की लोगों के बीच में चर्चा होनी शुरू हो जायेगी।
साथियों, वीडियो और #आर्टिकल के माध्यम से अपने व्यापार को Eradio India के विज्ञापन पैकेज के साथ बढ़ायें। हम आपके लिये 24X7 काम करने को तैयार हैं। सोशल मीडिया को हैंडल करना हो या फिर आपके प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाना, यह सब काम हमारी #एक्सपर्ट_टीम आपके लिये करेगी।
इस पैकेज में आपको इन सुविधाओं का लाभ मिलेगा-
- आपकी ब्रांड के प्रचार के लिए 2 वीडियो डॉक्यूमेंट्री।
- 2 सोशल मीडिया एकाउंट बनाना व मेंटेन करना।
- 8 ग्राफिक्स डिज़ाइन की शुभकामना व अन्य संदेश का विज्ञापन।
- फेसबुक विज्ञापन और Google विज्ञापन, प्रबंधन।
- नियमित प्रोफ़ाइल को मेंटेन करना।
- नि:शुल्क ब्रांड लोगो डिजाइन (यदि आवश्यक होगा तो)।
- परफेक्ट हैशटैग के साथ कंटेंट लिखना और प्रभावशाली पोस्टिंग।
- कमेंट्स व लाइक्स काे मैंनेज करना।
- www.eradioindia.com पर पब्लिश की जाने वाली न्यूज में आपका विज्ञापन नि:शुल्क दिया जायेगा।
- अभी ह्वाट्सअप करें: 09458002343
- ईमेल करें: eradioindia@gmail.com